
हल्द्वानी । शहर में शाम को हुई तेज बारिश से जहां एक ओर तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी के कई इलाकों में जल भराव की समस्या सामने आई। जल निकासी बाधित होने से कुछ क्षेत्रों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे स्थानीय नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
जल भराव की शिकायतें मिलते ही नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह और नगर निगम की पूरी टीम ने स्थिति का जायजा लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने लालडांठ, देवखड़ी, रकसिया नाला, हाइडल रोड, तिकोनिया चैराहा और हीरानगर सहित जल भराव से प्रभावित स्थानों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीनों और सफाई कर्मचारियों की टीमों को तुरंत जल निकासी के कार्य में लगाया गया। कई जगहों पर जमी हुई गंदगी और मलबा हटाया गया, ताकि पानी की निकासी सुचारु हो सके। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि जल भराव वाले संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए। फिलहाल शहर में जल भराव की स्थिति नियंत्रण में है और सभी प्रभावित स्थानों पर नगर निगम की निगरानी जारी है।
You may also like
राजस्थान के जाने-माने पर्वतारोही राकेश बिश्नोई का माउंट ल्होत्से से लौटते वक्त हुई मौत, पूरे परिवार में पसरा मातम
PPF योजना: सुरक्षित निवेश का बेहतरीन विकल्प
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, CBI चार्जशीट के बीच शेयर की अस्पताल की तस्वीर
कamal Haasan और Silambarasan TR की फिल्म 'Thug Life' का ट्रेलर और गाना हुआ रिलीज
UP ATS Arrested Two Pakistani Spies : दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने एक को दिल्ली और दूसरे को वाराणसी से धर दबोचा