प्रतापगढ़ । जिले के धमोत्तर थाना क्षेत्र के बिल्लीखेड़ा गांव में गुरुवार को हुई डबल मर्डर की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव के लोग जब गहरी नींद में थे, तभी एक घर में खून की नृशंस कहानी लिखी जा रही थी। आरोपित प्रेमचंद ने पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा, फिर अपने ही बेटे पर वार किया। हालांकि बेटा किसी तरह वहां से भाग निकला और जान बचाई। इसके बाद आरोपित सीधे अपने बड़े भाई मूलचंद के घर पहुंचा और उस पर भी हमला कर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं, उसने भाई के बेटे मनोज पर भी वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हत्या के बाद भी आरोपित खौफनाक सिलसिला थमा नहीं। वह अपने बेटे की तलाश में भटकता रहा। इस बीच गांव वालों को पूरे घटनाक्रम की खबर लग गई। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई, आरोपित का पीछा कर उसे काबू में लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी बी. आदित्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपित बेरोजगार था और पत्नी व भाई उस पर काम करने का दबाव बनाते थे। प्रारंभिक जांच में यही कारण सामने आया है कि इसी नाराजगी में उसने यह कदम उठाया। पुलिस का मानना है कि आरोपित पूरे परिवार का खात्मा करने और फिर खुदकुशी की योजना बना चुका था। पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। गांव में वारदात के बाद से दहशत का माहौल है और लोग इस निर्मम घटना से स्तब्ध हैं।
You may also like
दुनिया में नाई होते ही नहीं हैं बाल कटवाने गए शख्सˈˈ ने ऐसा क्यों बोला?
शराब पीना नही छोड़ पा रहे है तो कर लें येˈˈ 5 काम बच जाएगी आपकी जान
Aaj Ka Ank Jyotish 22 August 2025 : मूलांक 3 को व्यापार में होगा लाभ, मूलांक 6 का दिन रहेगा उत्तम, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
10वीं पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम परˈˈ बना डॉक्टर हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़
आज का मिथुन राशिफल, 22 अगस्त 2025 : आपके ऊपर आज काम का दबाव रहेगा, आर्थिक योजना सफल होगी