
भरतपुर। गर्मी की दस्तक के साथ ही भरतपुर जिले में पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। जिले के भुसावर उपखंड के सबसे बड़े गांव पथैना में पानी की भारी किल्लत से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। पानी नहीं मिलने से नाराज होकर गांव का एक युवक लेखराज सिंह पानी की टंकी पर चढ़ गया, वहीं करीब 50 ग्रामीण टंकी के पास इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 7,500 की आबादी वाले पथैना गांव में सिर्फ एक डीप बोर और दो पानी की टंकियां हैं, जिनसे पूरे गांव में पानी सप्लाई की जाती है। लेकिन एकमात्र डीप बोर होने के कारण पानी की सप्लाई पर्याप्त नहीं हो पा रही। कई मोहल्लों में पानी नहीं पहुंचता, जिससे लोग बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इस बारे में कई बार अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गांव के निवासी लेखराज सिंह ने प्रशासन की अनदेखी से आहत होकर गुरुवार सुबह करीब आठ बजे पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध जताया। उनके समर्थन में गांव के दर्जनों लोग टंकी के पास पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में आबादी के हिसाब से कम से कम चार डीप बोर होने चाहिए, ताकि सभी को पर्याप्त पानी मिल सके। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पानी की सप्लाई व्यवस्था में सिर्फ एक सरकारी कर्मचारी है, जबकि चार प्राइवेट कर्मचारी लगाए गए हैं। ये कर्मचारी मनमर्जी से पानी की सप्लाई करते हैं, जिससे स्थिति और खराब हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही खेड़ली मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और टंकी पर चढ़े युवक को नीचे उतारने के प्रयास में जुटी है।
You may also like
Forget Drishyam & Andhadhun—Chakravyuham: The Trap Is the Ultimate Mystery Thriller You Can Stream Now
'शरबत जिहाद' विवाद: 'रामदेव किसी के वश में नहीं हैं, वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं', बाबा को दिल्ली हाई कोर्ट से फटकार
अब राशन डीलर के पास मिलेगा ये 40 जरूरी सामान, आदेश जारी ये रही पूरी लिस्ट 〥
बलिया में कच्चे तेल का भंडार! ONGC की खुदाई से यूपी की किस्मत बदलने की उम्मीद 〥
दोपहर के भोजन का इंतजाम बना आग की वजह? बड़ा बाजार अग्निकांड में चौंकाने वाली जांच रिपोर्ट