लखनऊ। गाजीपुर थाने में पहुंच रहे पीड़ितों की एफआईआर लिखने में लगातार देरी के मामले सामने आ रहे हैं। एक मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ित को बार बार थाने के चक्कर लगाना पड़ रहा है। यह तब हो रहा है जब थाने से कुछ ही दूरी पर एसीपी गाजीपुर का कार्यालय भी मौजूद है। क्षेत्र के इंदिरा नगर में रहने वाली महिला को मुकदमा दर्ज कराने के लिए दो दिन तक भटकना पड़ा। तब जाकर इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर सेक्टर 14 की रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि बीते 6 अक्टूबर को उनके घर के बाहर लगा एसी का पाइप अज्ञात बाइक सवार चुरा कर ले गए। जानकारी के मुताबिक़ पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने शिकायत के दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
कोरबा में चलती ट्रेन के नीचे फंसा लोहे का एंगल, लोको पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी रेल दुर्घटना
केरल के अनोखे शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया का निधन
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के` कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
दीपावली से पूर्व 2.39 लाख पेंशनधारियों को तोहफा, मिली पेंशन की राशि
घोटाले के आरोप पर बोले सीएस, गडबडी की गुंजाइश नहीं पारदर्शिता के साथ होता है काम