
पूर्वी चंपारण। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर ढाका थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए मछली व्यवसायी सलीम हत्याकांड में 14 वर्षो से फरार शिवहर जिला परिषद चेयरमैन विजय सिंह को गिरफ्तार किया है।ढाका पुलिस ने शनिवार को उनकी गिरफ्तारी शिवहर जिला परिषद कार्यालय से की है। इसकी पुष्टि करते सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि वर्ष 2011 में ढाका बैरगनिया रोड में भगवानपुर गांव के समीप ढाका थाना क्षेत्र के चैनपुर ढाका निवासी मछली व्यवसायी मो. सलीम की हत्या हुई थी।पुलिस की जांच में सामने आया कि सलीम की हत्या व्यवसायिक विवाद में की गई। इसके साथ ही हत्याकांड में शामिल शूटर अमित कुमार उर्फ कन्हैया को शिवहर थाना कांड संख्या 97/10 में (दिनांक 23/06/19) में पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान अमित कुमार ने बताया कि मछली व्यवसायी सलीम की हत्या की साजिश विजय कुमार सिंह के घर पर रची गई।जिसमे सलीम के बिजनेस पार्टनर जहूर और नसीर भी शामिल थे।सलीम की हत्या कराने को लेकर साढे तीन लाख रूपये विजय सिंह को दी गई थी।अमित कुमार ने अपने बयान में यह भी बताया कि विजय सिंह के कहने पर उसने और अन्य शूटरो ने उसकी हत्या की थी,जिसमे रवि रौशन,मुकेश कुमार,रोहित कुमार और आशुतोष कुमार उर्फ भोली शामिल था।इस हत्याकांड कुल 10 अभियुक्त नामजद किए गए हैं।इनमें से 4 पर चार्जशीट दायर हो चुकी है।हालांकि इस मामले में अभियुक्त शिवहर जिला परिषद अध्यक्ष श्यामपुर भटहां के जहांगीरपुर निवासी विजय सिंह पिछले 14 वर्षो से फरार चल रहा था।लिहाजा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय से वारंट प्राप्त करने के बाद विजय सिंह को शिवहर जिला परिषद कार्यालय से गिरफ्तार किया है।
You may also like
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट को गौर से जरूरˈ देखें वरना हो सकती है हानि
डायबिटिक मरीजों के लिए वरदान है ये खास जूस, नहीं खानी पड़ेगीˈ शुगर की गोली
दिल्ली में नेहरू प्लैनेटोरियम में आर्यभट्ट गैलरी के उद्घाटन में पंहुचे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला
तालाब में डूबकर बच्चे की मौत
विट्ठलभाई पटेल ने पराधीन भारत में भी संसदीय परंपराओं की ज्योति प्रज्वलित की थी : रेखा गुप्ता