
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नंदलालपुरा थाना इलाके में बुधवार देर शाम 24 किन्नरों ने एक साथ जहरीला पदार्थ पी लिया। सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सीएमएचओ को सभी प्रभावितों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पंडरीनाथ थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम लगभग 24 किन्नरों के कोई पदार्थ पीने की सूचना मिली। प्रारंभिक जांच में फिनायल पीने की बात सामने आई है। उन्होंने किस तरह का पदार्थ पिया, इसकी पुष्टि जांच के बाद स्पष्ट होगी। जहरीला पदार्थ किस कारण से पीया गया, इस संबंध में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना मिलने पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया भी एमवायएच पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि शाम के समय किन्नर समाज के डेरे में हंगामे की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना प्रभारी पंडरीनाथ, एसपी सराफा और मैं बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ किन्नरों ने संदिग्ध वस्तु का सेवन कर लिया था। तत्काल सभी को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया। स्थिति सामान्य होने पर इनके बयान लिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
पर्थ में उतरने से पहले विराट कोहली का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल, मतलब निकालने लगे लोग!
'ब्रेक के बाद और भी खतरनाक होंगे रोहित शर्मा!' – ऑस्ट्रेलिया वनडे से पहले दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान
एआई पीसी की मांग के कारण तीसरी तिमाही में ग्लोबल पीसी शिपमेंट में 8.2 प्रतिशत का उछाल
बेटे को हो गया 'मम्मी' से प्यार मां थी भागने` को तैयार कहा- चलो चलते हैं! फिर रात के अंधेरे में…
लालू परिवार में राजनीतिक हलचल: तेजस्वी ने तेज प्रताप की साली को दिया टिकट