जयपुर । मालपुरा गेट इलाके में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार डम्पर ने सड़क पार कर रहे व्यवसायी को रौंद दिया। जानकारी के अनुसार टक्कर मारने के बाद व्यवसायी को करीब 50 मीटर डम्पर घसीटते हुए ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां दिन में शव पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं हादसे के बाद चालक डम्पर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डम्पर जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।
सड़क दुर्घटना थाना (पूर्व) हेड कांस्टेबल हरिराम ने बताया कि हादसे में सांगानेर भैरव कॉलोनी निवासी जय नारायण सैनी (50) की मौत हो गई। जो घर के पास ही रोड़ी-बजरी की दुकान करते थे। शुक्रवार सुबह वह दूध लेने के लिए पैदल डिग्गी रोड पर गए थे। जहां मालपुरा गेट इलाके में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार डम्पर ने उनको टक्कर मार दी। डम्पर के टायर के नीचे आने से नारायण सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद चालक मौके पर डम्पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची और फिर ट्रेफिक को डायवर्ट कर निकाला। सड़क दुर्घटना थाना (पूर्व) पुलिस भी मौके पहुंची और सबूत जुटाकर मृतक की पहचान की। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया और साथ ही डंपर को जब्त कर चालक में जुटी है।
You may also like
तुर्की की एविएशन सर्विसेज़ कंपनी चेलेबी का भारत में लाइसेंस रद्द, जानिए कंपनी के लिए कितना बड़ा झटका
तालिबान भारत के साथ संबंधों को सामान्य और मजबूत बनाने की कर रहा है कोशिश - सुहैल शाहीन
बीकानेर के लूणकरणसर में दर्दनाक हादसा! डिग्गी में डूबने से मां और दो मासूम बच्चों की मौत, सुबह मिले शव
यूक्रेन और रूस के बीच तुर्की में बैठक खत्म, युद्धबंदियों को रिहा करने पर बनी सहमति
अमेरिका द्वारा निर्यात नियंत्रण उपायों के दुरुपयोग पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रतिक्रिया