जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भरतपुर टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए तहसील नदबई जिला भरतपुर के तहसीलदार विनोद कुमार मीना को अस्सी हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी भरतपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी जमीन का आर.ए.ए. कोर्ट भरतपुर से स्टे हटने के बाद म्यूटेशन खोलने की एवज में नदबई जिला भरतपुर के तहसीलदार विनोद कुमार मीना अस्सी हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए तहसीलदार विनोद कुमार को अस्सी हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
You may also like
तेजस्वी यादव की सभा में फिर टूटी मर्यादा, भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत
2 मिनट में कान का` मैल आ जाएगा बाहर, सरसों के तेल में बस यह सफेद चीज मिलाकर डालें
2025 का सूर्य ग्रहण: समय और देखने के तरीके
कुरोसावा की 'High and Low' और स्पाइक ली की 'Highest 2 Lowest': एक तुलना
दशहरा से शुरू होगा इन 5 राशि वाले लोगों का गोल्डन टाइम-क्लिक करके जानें