
भाेपाल। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आज रविवार को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक संवेदना व्यक्त करने गृह ग्राम परासी जाएंंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप मुख्यमंत्री रविवार को प्रातः रीवा से ग्राम परासी जायेंगे जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाला सिंह के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक व्यंक्त करने करने गृह ग्राम परासी जायेंगे। दोपहर 1:45 बजे अनूपपुर में जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे, दोपहर 3:45 बजे शहडोल जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 5:30 बजे शहडोल से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
You may also like
जय शाह पर पाकिस्तान क्यों लगा रहा क्रिकेट को नुक़सान पहुंचाने का आरोप
बार-बार गले में दर्द? हो सकता है टॉन्सिल्स की समस्या, जानें उपाय
WATCH: मिचेल मार्श को आए क्रैम्प! 'पिकल जूस' पीते हुए बनाए मजेदार फेस एक्सप्रेशन, हंसी नहीं रोक पाए कमेंटेटर
जन्म के दिन से जानिए कैसी है आपकी पर्सनेलिटी दूसरों` के राज भी जान सकते हैं आप
AUS vs IND 2025 1st ODI: हार के बाद गुस्से में गौतम गंभीर, शांत खड़े रहे शुभमन गिल