जोधपुर। जैसलमेर जिले के थइयात गांव के पास में निजी बस में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है। एमजीएच अस्पताल में अब दो लोग वेंंटिलेटर पर है। अस्पताल में उपचाराधीन इमामत नाम के महिला की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई। इधर पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन के सुपुर्द किया है। अहमदाबाद रैफर किए गए पीर मोहम्मद की इमामत है। वह 85 फीसदी तक झुलस गई थी। जबकि युवक लाठी जैसलमेर का ओमाराम भील है।
जैसलमेर जिले में थइयात गांव की सरहद में गत सप्ताह निजी बस में भीषण आग लगने से एक और मौत के बाद मृतकों की संख्या अब 26 हो गई है। इस हादसे की शिकार होने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में सबसे पहले इमामत को एमजीएच लाया गया था। 85 फीसदी जलने के कारण शुरू से ही उसकी जान को खतरा बना हुआ था। आखिरकार सोमवार की देर रात इमामत ने अंतिम सांस ली। वहीं उसके पति पीर मोहम्मद का उपचार जारी है। उसे अहमदाबाद रैफर किया गया है। वहीं मंगलवार को लाठी जैसलमेर निवासी ओमाराम भील की भी मौत हो गई। महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह ने बताया कि दो घायल वेंटिलेटर पर है। 6 घायलों का डॉक्टर और नर्सिंग की स्पेशल टीम के निगरानी में उपचार चल रहा है।
You may also like

भारतीय शेयर बाजार ने फेस्टिव सीजन के इस बीते सप्ताह में संवत 2082 का किया स्वागत, कंज्यूमर सेंटीमेंट बढ़ा

रोजगार को लेकर बिहार सहित पूरे देश को धोखा दे रही एनडीए सरकार: सुरेंद्र राजपूत

Jokes; बेगम- क्या चाँद ला सकते हो? मियाँ कमरे मे गए और कुछ चीज छिपा कर लाये और बेगम से कहा आँखे बंद करो, पढ़ें आगे

शादी के बाद शौच करने गया दूल्हा, उतने में गायब हो` गई दुल्हन, पुलिस ने की जांच तो उड़ गए होश

लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना नहीं आएगी भारत, कोच्चि में होना था मैच




