जयपुर। उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में सर्दी का असर अचानक बढ़ा दिया है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट आ गई है। सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन सर्द हवाओं के चलते तापमान में दाे से तीन डिग्री की गिरावट संभव है।
पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जहां गुरुवार को पारे में 5.8 डिग्री की गिरावट आ गई। नागौर में न्यूनतम तापमान 9.4 और बीकानेर के पास लूणकरणसर में 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सुबह के समय सीकर में हल्की धुंध भी छाई रही। गुरुवार को इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ जब प्रदेश के सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया। बाड़मेर में 18.2, जैसलमेर में 17.5, फलोदी में 18.2, जोधपुर में 13.7, बीकानेर और श्रीगंगानगर में 14.2, उदयपुर में 14, सीकर में 11, पिलानी में 11.6, जयपुर में 16.7, अजमेर में 13.7, कोटा में 17.8 और अलवर में 14.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
उत्तर से आ रही ठंडी हवा का असर दिन में भी रहा। अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। बाड़मेर में दिन का सबसे अधिक तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि अधिकांश शहरों जैसे अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, सीकर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम की सर्दी में इजाफा हो सकता है।
You may also like

'मुझे डर लग रहा...' वोट चोरी विवाद से चर्चा में आई ब्राजीली मॉडल ने किए विस्फोटक खुलासे, राहुल पर होगी कार्रवाई?

वन्दे मातरम् गीत 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के लक्ष्य की ओर प्रेरित करता हैः गजेंद्र शेखावत

गुजरात के कच्छ में उपमुख्यमंत्री संघवी ने की खटिया बैठक, सीमावर्ती गाँवों के ग्रामीणों की देशभक्ति की सराहना की

लखनऊ में बुलेट सवार दाे छात्र बस से टकराए, एक की माैत

Dressing Room Story: ड्रेसिंग रूम में किस बात पर बहने लगे थे सौरव गांगुली के आंसू, कप्तानी छोड़ने की दी थी धमकी





