सीकर। खाटूश्यामजी मंदिर में इस बार सितंबर के पहले वीकेंड 6 सितंबर की रात 10 बजे से 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। यानी कुल 43 घंटे तक भक्त बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह निर्णय 7 सितंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण और 8 सितंबर को बाबा श्याम के तिलक समारोह के कारण लिया गया है। धार्मिक परंपरा के अनुसार ग्रहण काल और तिलक जैसे विशेष अवसरों पर मंदिर के पट अस्थायी रूप से बंद रखे जाते हैं। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे तय समय के अनुसार ही यात्रा की योजना बनाएं और दर्शन व्यवस्था में सहयोग करें।
गौरतलब है कि हर अमावस्या के बाद और बड़े पर्व-त्योहारों पर बाबा का विशेष तिलक अनुष्ठान होता है। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए दर्शन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिए जाते हैं।
You may also like
किन्नरों ने स्टेशन पर इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा, ट्रेन में वसूली से रोकने पर बवाल!
UCO Bank की एफडी स्कीम: ₹2 लाख जमा पर पाएं ₹28,200 तक फिक्स्ड ब्याज, जानें पूरी डिटेल
पति को छोड़ा, बिना तलाक दूसरी शादी! पुलिस ने महिला और पिता पर ठोकी चार्जशीट
चूहों ने कुतर दिए नवजातों के हाथ, NICU में मचा हड़कंप तो भागे-भागे पहुंचे डॉक्टर, स्टाफ और परिजन सहमे
मामूली विवाद पर दो समुदाय में तनाव, एसडीओ ने कराया शांत