शहडोल । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में देवलौंद थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदिया गड़ा रोड पर सोमवार शाम को करीब चार बजे बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन के नीचे दबने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
देवलौंद थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि बैगा परिवार की बारात ग्राम बहेरा डोल के मझौली से देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। बारात विदा होकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान सोमवार शाम करीब चार बजे करौंदिया गड़ा रोड पर सामने से आ रही बाइक से पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। कई लोग पिकअप के नीचे दब गए थे। सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। एम्बुलेंस और आसपास के थानों की पुलिस भी राहत कार्य में जुटी रही।
थाना प्रभारी दहिया ने बताया कि फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों का इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया जा रहा है। ब्यौहारी ब्लॉक लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित प्रकाश ने कहा कि मैं मौके के लिए रवाना हो गया हूं। देवलौंद अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हमने ब्यौहारी से एक एंबुलेंस मौके के लिए भेजी है।
पुलिस के अनुसार दूल्हा-दुल्हन अन्य वाहन में सवार थे। पिकअप में सिर्फ बाराती बैठे थे। हादसे के बाद शहडोल कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह और एसपी रामजी श्रीवास्तव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी हैं। हादसे के बाद गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। रीवा और सीधी जिले से भी एम्बुलेंस मंगवाई गई हैं।
You may also like
बॉयज हॉस्टल के रूम में रंगे हाथों पकड़ाए शिक्षक-शिक्षिका, दोनों पर गिरी गाज ι
गंगा किनारे घूम रही जवान महिलायें.. सूटकेस खोला तो मचा कोहराम-दौड पडी पुलिस ι
गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबने से मौत, नाविकों ने किया बचाने का प्रयास
वक्फ संशोधित अधिनियम : मनमानी करने वालों पर लगेगा अंकुश, आएगी पारदर्शिता : दानिश अंसारी
आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से हराया, दर्ज की छठी जीत