
देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार से जारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी आज भी जारी है। विश्व प्रसिद्ध धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बदरीनाथ के साथ ही हेमकुंड साहिब में बर्फबारी से ठंडक बढ़ गई है। हेमकुंड साहिब मार्ग पर दो फीट तक बर्फ जमा है। वही मैदानी इलाकों में सोमवार से शुरू हुई बारिश आज बुधवार को भी जारी है। बारिश और बर्फबारी से राज्य में सर्दी का आगाज हो गया है।
वही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और पिथौरागढ़ बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई है। देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश से पर्वतीय जिलों में जन-जीवन पर प्रभावित है।
चारों धामों में बर्फबारी से कड़कती ठंड है। बदरीनाथ व केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बीच यात्रियों की सभी सुविधाएं जुटाई गई है। भोजन के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर समिति भी यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ अन्य सुविधाएं दे रही है। सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब बर्फ से आच्छादित है। यहां पैदल रास्ते में दो फीट से अधिक बर्फ जमा है।
चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल श्री हेमकुंड साहिब का पैदल यात्रा इन मार्ग पर बर्फबारी जारी है। कड़ाके ीक ठंड में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान यात्रियों को सुरक्षित धाम तक पहुंचा रहे हैं। बर्फबारी से घांघरिया से हेमकुंड साहिब तक का पूरा पैदल मार्ग अब पूरी तरह बर्फ से ढक गया है। रास्तों पर भारी फिसलन और बर्फ की मोटी परत यात्रियों के लिए चुनौती बन गया है।
You may also like
सलमान खान का सालों बाद सच आया सामने` 8 लड़कियों के साथ कर चुके हैं वन नाइट स्टैंड
मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुंबई में देश-विदेश के निवेशकों से करेंगे संवाद
India Mobile Congress 2025: 6G, AI और 1.2 ट्रिलियन की इकोनॉमी पर चर्चा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत, कोल्ड्रिफ कंपनी मालिक रंगनाथन गोविंदन गिरफ्तार, SIT ने किया अरेस्ट
तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान की भारत यात्रा: ताजमहल और देवबंद का दौरा