
अररिया । नगर थाना क्षेत्र के त्रिशूलिया घाट के परमान नदी में गुरुवार को एक युवक डूब गया था। त्रिशूलिया पुल के समीप से युवक का मोबाईल फोन और बाइक मिला था।जिससे युवक की पहचान अररिया प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत के कोशकीपुर वार्ड संख्या छह निवासी मो. सलाम के पुत्र मो. माजिद के रूप हुई। गुरुवार शाम को त्रिशूलिया पुल के समीप उनकी बाइक और मोबाइल फोन देखे जाने के बाद परिजनों ने परमान नदी में डूबने की आशंका जाहिर की थी।जिसके बाद शुक्रवार को उनके शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया।लेकिन देर शाम तक मो.सलाम के बॉडी को ढूंढ पाने में एसडीआरएफ की टीम सफल नहीं हो पाए।एसडीआरएफ की टीम के सच ऑपरेशन के दौरान घाट पर सैकड़ों की संख्या में दिनभर भीड़ जमा रही।मो.सलाम को गुरुवार शाम को कुछ लोगों ने नदी में स्नान करते हुए देखा था।
You may also like
पांच महिला बल्लेबाज, जिनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में 'सर्वाधिक छक्के'
नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलने के बाद Donald Trump ने दिया बड़ा बयान
'सुनो जी! साड़ी दिलवा दो…', करवाचौथ पर पति ने फरमाइश नहीं की पूरी, पत्नी पहुंच गई थाने
Zoho App-जोहो के ऐप अरट्टई का क्या होता हैं मतलब, आइए जानते हैं
फैंस को समझाया, भीड़ से निकाला... रोहित शर्मा के लिए बॉडीगार्ड बने उनके दोस्त अभिषेक नायर