अजमेर । अजमेर व्यापारिक महासंघ ने भारत पाकिस्तान तनाव के हालातों में अजमेर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को रात्रि नाै बजे तक बंद कर व्यापारियों को सुरक्षित अपने घरों पर जाने के निर्देश दिए हैं। अजमेर व्यापारिक महासंघ के महेन्द्र बंसल ने बताया कि व्यापारियों ने जिला प्रशासन के अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेंद्र सिंह के साथ बैठक कर यह सहमति बनाई है कि व्यापारी मौजूदा भारत पाकिस्तान तनाव और युद्ध के हालातों के बीच किसी भी दृष्टि से सुरक्षित रहे।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा की एडवाइजरी थी कि किसी विपरीत स्थिति में यदि जिला प्रशासन को ब्लैकआउट की स्थिति से गुजरना पड़े तो कम से कम व्यापारियों की सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें अपने प्रतिष्ठानों को रात्रि नो बजे तक बंद कर रात्रि दस बजे पहले अपने घरों को सुरक्षित लौट जाना चाहिए।
व्यापारिक महासंघ अध्यक्ष महेंद्र बंसल व अन्य मार्केट अध्यक्षों ने इस विचार पर सामूहिक सहमति व्यक्त करते हुए रात्रि 9 बजे प्रतिष्ठान मंगल करने का निर्णय किया है। इधर, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने सभी निर्देशित किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें साथ ही किसी भी भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को अग्रेषित नहीं करें। सोशल मीडिया पोस्ट फेक हो सकती हैं । उन्होंने कहा कि देश हित के इस नाजुक दौर में सभी नागरिक संयम और एकजुटता का परिचय देंगे।
You may also like
पाकिस्तान के साथ हुआ शांति समझौता, भारतीय सेना ने कहा Ceasefire का करेंगे पालन लेकिन..
जुबेर और इरफान कैंटोनमेंट इलाके की ले रहे थे फोटो, सेना के जवान ने पकड़ा, पुलिस ने क्या कहा?
India-Pakistan Conflict: चाहे कुछ भी हो! पाकिस्तान में सियालकोट सैन्य अड्डा नष्ट – सोफिया कुरैशी
भारत-पाक टेंशन के बीच साइबर हमलों से कैसे बचें? एमपी पुलिस ने सुरक्षित रहने के सारे उपाय बताएं
Teeth Care Tips- क्या दांतों पर प्लाक जमने से पीलापन छा गया है, सफेद दांत पाने के लिए अपनाएं घरेलू उपाय