जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के जोबनेर थाना इलाके में रेस्टोरेंट के बाहर युवक की गाड़ी से कुचलकर कार सवार लोगों ने हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। इसके बाद हमलावरों ने कार से प्रॉपर्टी कारोबारी को कुचल दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस उपाधीक्षक खलील अहमद ने बताया कि मृतक युवक की पहचान डीडवाना-कुचामन जिले के चौसला निवासी श्रवण लाल बोदल्या (27) के रूप में हुई है। वहीं मृतक के परिजनों ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि श्रवण लाल अपने पांच साथियों के साथ जोबनेर के रेस्टोरेंट में खाना खाने आया था। इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के चार युवक गाड़ी में सवार होकर वहां पहुंचे और युवक पर हमला कर फरार हो गए। युवक की हत्या की वारदात का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
थानाधिकारी सुहैल खान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार को दिनभर से तनाव था और जयपुर के गोविंदपुरा क्षेत्र में भी देर शाम फायरिंग हुई थी। इसके बाद श्रवण लाल जोबनेर आ गया था। आधी रात के रेस्टोरेंट की पार्किंग में दोनों पक्षों की गाड़ियां आमने-सामने आ गई। इसके बाद कहासुनी झगड़े में बदल गई और दूसरे पक्ष ने अपनी गाड़ी से श्रवण लाल को टक्कर मारी। उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गए। जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में तीन टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। साथ ही शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
You may also like

भारत से भूटान पहुंची बौद्ध परंपरा की सबसे पूजनीय वस्तु, पीएम मोदी ने पड़ोसी देश को कहा- शुक्रिया

महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा हादसा, 20-30 छात्रों को ले जा रही स्कूल बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, चीख-पुकार...

यूपी में राशन कार्ड वालों के लिए धमाकेदार खबर! इस तारीख तक मिलेगा नवंबर का फ्री राशन

Retail Inflation: आंखें रह जाएंगी फटी की फटी, कई सालों का टूट जाएगा रिकॉर्ड, आखिर ऐसा भी क्या होने वाला है?

रांची के बुढ़मू में प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर की गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोचा





