भाेपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (रविवार काे) विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री डाॅ. यादव अनूपपुर और जबलपुर के दौरे पर भी रहेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री डाॅ. यादव रविवार सुबह 10 बजे “पेडल टू प्लांट कार्यक्रम, नया भारत हरा भारत में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे वार्ड 27, बूथ 48, कमला नगर, करुणा धाम मंडल, दक्षिण पश्चिम विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम सुनेंगे। इसके बाद मुुख्यमंत्री डाॅ. यादव दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे। जहां “मध्यप्रदेश एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025” समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद दोपहर 1 बजे भोपाल से अनूपपुर रवाना होंगे। दोपहर 02:30 बजे अनूपपुर के ग्राम पारसी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। अनूपपुर से 3:45 बजे जबलपुर जाएंगे। शाम 4:05 बजे: महाकौशल कॉलेज, जबलपुर कैंट विधानसभा में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां रोड शो, महाकौशल कॉलेज के नवीन भवन का लोकार्पण, प्रतिभा सम्मान समारोह, शाम 05:30 बजे होटल विजन महल, जबलपुर में स्थानीय कार्यक्रम, शाम 6:45 बजे: एमपीटी कलचुरी रेजिडेंसी, एमपीईबी कल्चरल ग्राउंड- “चर्चा” करेंगे। रात 8 बजे कलेक्टर कार्यालय, जबलपुर में जबलपुर संभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी की बैठक लेंगे। वहीं रात 10 बजे जबलपुर से भोपाल वापस लौटेंगे।
You may also like

Anant Singh: धड़ाम से गिरे अनंत सिंह, चुनावी जनसंपर्क के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे बाहुबली

'मन की बात' में पीएम मोदी ने की अंबिकापुर के 'गार्बेज कैफे' की सराहना, सीएम साय ने जताया आभार

पाकिस्तान के सिंध में 13 लाख बच्चे मजदूरी करने को मजबूर

स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7 दिन बाद लौटी` ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान

गौकशी की साजिश नाकाम, पुलिस ने संदिग्धों की गतिविधियों पर की कार्यवाही




