पूर्वी चम्पारण। जिला के पकड़ीदयाल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने चोरी किये गये तीन वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए बच्चा और चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में बच्चों को चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 15 अप्रैल को पकड़ीदयाल के दर्जी मोहल्ला निवासी मो.सहीम आलम का तीन वर्षीय गुलाम रसुल लापता हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल एसडीपीओ मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घुमंतु जाति के लोगों की भूमिका की जांच शुरू किया, जो घटना के बाद से अपना ठिकाना बदलकर पकड़ीदयाल से भाग गये थे। हालांकि पुलिस ने छापेमारी करते हुए 26 अप्रैल को इस गिरोह के एक सदस्य को धर दबोचा, जिसकी निशानदेही पर सीतामढ़ी जिला के बेलसंड थाना क्षेत्र से अपहृत बच्चा गुलाम रसुल को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस मामले में घुमंतु जाति के तिलसकरी देवी, मोहनी देवी, अमृत करोड़ी, लालपड़ी, प्रकाश करोड़ी, राजेश करोड़ी और लहसन करोड़ी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे घूम-घूमकर झुग्गी-झोपड़ी लगाते हैं और आस-पास के अकेला घुमते छोटे बच्चों को उठाकर बेच देते हैं। आरोपियों ने तीन वर्षीय गुलाम रसूल को 50 हजार रुपये में बेचने की भी बात भी स्वीकार की है।
You may also like
एयरस्ट्राइक, सटीक हमले या नौसैनिक नाकाबंदी...भारत को पहलगाम हमले का जवाब कैसे देना चाहिए? पाकिस्तान पर कैसे करना चाहिए हमला?
ईरान: बंदरगाह विस्फोट में अब तक 28 की मौत, 800 लोग घायल
अक्षरा सिंह को घर में मिली ये 'दोस्त', अभिनेत्री बोलीं- 'बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती'
चीन ने तरल हीलियम प्रशीतन प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की
किम जोंग उन की बढ़ेगी टेंशन, दक्षिण कोरिया में एफ-35 लड़ाकू विमानों की स्थायी तैनाती कर सकती है अमेरिकी सेना