पटना । निर्वाचन आयोग की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न छठ पूजा घाटों पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बैनर, पोस्टर और फ्लेक्स लगाए गए। इन पर नागरिकों से आगामी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।
लोक आस्था के इस महापर्व को देखते हुए प्रशासन ने छठ पूजा जैसे जनसंपर्क के व्यापक अवसर को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए विशेष पहल की है। इस दौरान घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भी वे उसी श्रद्धा और जिम्मेदारी से भाग लें, जैसे छठ पर्व में करते हैं।
मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व भी है। इसलिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाना चाहिए।
अभियान के तहत वोट करेगा बिहार चुनेगा अपनी सरकार जैसे स्लोगनों के माध्यम से जनसंदेश दिया गया।
You may also like

दरवाजा तोड़कर फ्लैट में घुसे सोसायटी के लोग, भाई-बहन को बेरहमी से पीटा, लखनऊ में गार्ड से विवाद पर बवंडर

इनकम टैक्स अलर्ट: अकाउंट में ये 7 ट्रांजैक्शन हुए तो सीधे नोटिस आएगा, अभी चेक करें वरना पछताओगे!

पंचकूला में नाबालिग से रेप के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

थोड़े दूर थोड़े पास: ZEE5 की नई फिल्म का ट्रेलर जारी

अलट-पलटकर भी 'दम' नहीं दिखा सके नीतीश, 20 साल में 8 चुनावों के डेटा से समझिए सत्ता का गणित





