
- आधुनिक युग में एआई की भूमिका महत्वपूर्ण
हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड की धर्मनगरी में स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय एक ऐसे ऐतिहासिक पलों का साक्षी बना, जब यहां देश-विदेश के एआई विशेषज्ञों सहित गणमान्य अतिथियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) विश्वास एवं भविष्य विषय पर महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। पाश्चात्य देशों के एआई विशेषज्ञों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता को वर्तमान समय की मांग के अनुसार बताया, तो वहीं भारतीय वैज्ञानिकों ने विज्ञान और अध्यात्म के संगम के माध्यम से विभिन्न रहस्यों को सुलझाने वाला कहा। यहां देव संस्कृति विश्वविद्यालय में एआई विश्वास एवं भविष्य पर अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन का शुभारम्भ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि आधुनिक युग में एआई की भूमिका महत्वपूर्ण है। आज अनेक क्षेत्र में एआई का उपयोग हो रहा है। एआई का आध्यात्मिक मूल्यों के साथ समावेषन होना चाहिए। एआई के माध्यम पूरी दुनिया तक भारत के ज्ञान, संस्कृति को पहुंचाने की दिशा में सार्थक पहल होनी चाहिए। विज्ञान व अध्यात्म का समन्वय को साथ लेकर चलें। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि तकनीकी नवाचार के माध्यम से भावी पीढी सुदृढ़ हो, इस दिशा में देवसंस्कृति विवि काम करेगा, ऐसा विश्वास है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मात्र तकनीकी उपलब्धि न होकर सामाजिक उत्तरदायित्व और नैतिक जिम्मेदारी भी है। इसकी दिशा मानवीय मूल्यों और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से ही तय होनी चाहिए। यदि हम एआई की शक्ति का सही दिशा और उद्देश्य के साथ उपयोग करें, तो ये अनेक क्षेत्रों में सुधार लाकर करोड़ों लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
इस अवसर पर केंद्र सरकार के एआई मिशन के सीईओ डॉ अभिषेक सिंह, रॉबर्ट ट्रैगर, विलीयम जोन्स, स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश, स्टुअर्ट रसेल, जान टैलिन, नालंदा विवि के कुलपति डॉ सचिन चतुवेर्दी आदि अनेक एआई विशेषज्ञों ने भी अपने विचार साझा किये। इस अवसर पर अतिथियों को डॉ चिन्मय पण्ड्या ने गायत्री महामंत्र चादर, देसंविवि का प्रतीक चिह्न आदि भेंटकर सम्मानित किया
You may also like
Four Days Left For New GST: जीएसटी राहत की शुरुआत में बस चार दिन बाकी, अब सिर्फ ये दो स्लैब होने से आम लोगों की होगी बचत
पुलिस पर कुल्हाड़ी डंडों से हमला : फ्राडेस्टर को नोटिस देने पहुंची थी पुलिस
Health Tips: हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आज ही से कर लें जीवनशैली में ये बदलाव, मिलेगा फायदा
Amazon ने अमेरिकी कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाई, हेल्थकेयर लागत घटाई - अब वेतन 23 डॉलर प्रति घंटे से ऊपर
Jokes: संता (बेटा से) :- देखो बेटा जुआ नहीं खेलते, यह ऐसी आदत है कि इसमें आज जीतोगे तो कल हारना ही पड़ेगा, पढ़ें आगे