श्रीभूमि । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्व सरमा के नेतृत्व में राज्य भर में नशा विरोधी अभियान तेज है। इसी कड़ी में श्रीभूमि पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पथारकांदी थाना क्षेत्र के मुंडमाला इलाके में चलाए गए नशा विरोधी अभियान में पुलिस ने 324 ग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान तीन नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया था। फिलहाल गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और नशा तस्करी के नेटवर्क को खंगालने की कोशिश जारी है।