शहडोल : जिले में दीपावली के दूसरे दिन जमीनी विवाद के चलते दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. तीसरा भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा खुद अपने मोबाइल से वारदात का वीडियो बना रहा था. वीडियो में आरोपी और उसके साथी मृतकों को फरसा, तलवार और डंडों से पीटते दिखाई दे रहे हैं.
पूरा मामला बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी के ग्राम बलबहरा का है. मृतक राहुल तिवारी, उनके भाई राकेश तिवारी और सतीश तिवारी दीपावली की शाम अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान में दिया जलाने गए थे. उसी दौरान गांव के ही अनुराग शर्मा अपने 10 से अधिक साथियों के साथ वहां पहुंचा और हमला कर दिया. राकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राहुल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी भी मौत हो गई. तीसरा भाई सतीश तिवारी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
मृतकों के पिता पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि यह हमला पुराने जमीन विवाद के कारण हुआ. उन्होंने कहा कि 2021 में भी आरोपी अनुराग ने उनके बेटों को पिस्टल दिखाकर धमकाया था. घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने NH-43 पर जाम लगाया था.चार घंटे बाद जाम तब खुला जब केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झरिया को लाइन अटैच किया गया. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा और कुछ साथियों को हिरासत में लिया है जबकि बाकी फरार हैं. दीपावली जैसे त्योहार पर हुई इस दोहरी हत्या से जिले में दहशत और गुस्सा है.
You may also like

पुलिया से गिरी एंबुलेंस, मौके पर 2 की मौत, रात भर अंदर फंसा रहा ड्राइवर, सुबह खबर मिली

FATF Warning To Pakistan: 'ग्रे लिस्ट से बाहर आने का मतलब आतंकियों की फिर फंडिंग करना नहीं', पाकिस्तान को एफएटीएफ से सख्त चेतावनी

AUS vs IND: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, भारत ने किए दो बदलाव

आनंद महिंद्रा ने भावुक पोस्ट लिखकर पीयूष पांडे को किया याद, लोग बोले- दिग्गज हमेशा ऐसे ही याद किए जाते

दिल्ली में दम घोंटू हवा का कहर जारी, आज भी धुंधला-धुंधला आसमान, आनंद विहार में एक्यूआई फिर 400 के पार




