नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी को गंदगी, प्रदूषण व पानी की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसी सिलसिले में रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने तिमारपुर ऑक्सीडेशन पॉन्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया।
उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा मीडिया से बात करते हुए कहा, "पूर्व की 'आप-दा' सरकार घास लगाने और उगाने में 35 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। इसकी अलावा 40 करोड़ रुपए यहां पर पॉन्ड बनाने में खर्च किए गए हैं। कुल मिलाकर 80 से 85 करोड़ रुपए 'आप-दा' सरकार ने खर्च किए हैं। वह पैसा कहां गया और किसके जेब में गया, हम इसका जांच करवाएंगे।"
उन्होंने बताया, "यहां पर सीवरेज की समस्या को कैसे ठीक किया जाए, इसको लेकर बाबा आजम के जमाने का प्रपोजल लेकर आए थे। यहां पर 85 करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है और अभी तक यह स्टार्ट भी नहीं हुआ और पैसा लगाने की बात की जा रही है। मैंने पैसे लगाने के लिए मना कर दिया। इसका सदुपयोग कैसे किया जा सकता है, उसके बारे में हम सोचेंगे। ऐसा काम करेंगे, जिससे दिल्ली की जनता और हमारे डिपार्टमेंट को फायदा हो। कितना पैसा लगा, वो कहां गया उन सभी की जांच भी होगी।"
उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा दिल्ली की सीवेज समस्या में सुधार, यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा, "जहांगीरपुरी में कोरोनेशन एसटीपी का निरीक्षण किया। हम दिल्ली के सभी एसटीपी प्लांट्स का दौरा कर रहे हैं और देख रहे हैं कि क्या वे अपनी निर्धारित क्षमता पर काम कर रहे हैं और सीओडी (केमिकल ऑक्सीजन डिमांड) और बीओडी (बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड) स्तरों का पालन कर रहे हैं। यमुना की सफाई हमारा संकल्प ही नहीं, मिशन है और यमुना जी को हम निश्चित रूप से साफ करेंगे।"
--आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
You may also like
तेजपत्ता : स्वाद के साथ सेहत का तेज, जानें फायदे
WATCH: नसीम शाह ने डाली 'बॉल ऑफ PSL 2025', डेविड वॉर्नर की बत्ती हुई गुल
पेन बैडगले ने 'यू' के अंतिम सीजन पर अपनी भावनाएं साझा कीं
खुशबू पटानी का दिल छू लेने वाला रेस्क्यू वीडियो सोशल मीडिया पर छाया
जम्मू-कश्मीर : वक्फ बिल पर महबूबा ने की भाजपा सरकार की आलोचना, धार्मिक भावनाओं पर बताया हमला