डूंगरपुर में रोडवेज बस स्टैंड पर आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर बस स्टैंड के पास विस्फोट की सूचना मिली। इस दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर फैली।
सूचना मिलते ही विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कुछ विभागों की ओर से तत्काल रिस्पांस दिया गया, जबकि कुछ विभाग देरी से पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। एक साथ कई मरीजों के अस्पताल पहुंचने पर आपातकालीन व्यवस्थाओं को परखा गया।
कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बुधवार रात को ऑपरेशन ब्लैक आउट को लेकर नागरिकों से सतर्क रहने की अपील भी की। इस मॉक ड्रिल के जरिए विभिन्न विभागों की तत्परता और आपातकालीन रिस्पांस टाइम का आकलन किया गया।
You may also like
IPL 2025, LSG vs RCB : लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
बॉर्डर क्षेत्र में थोड़ी दिक्कत जरूर, घबराएं नहीं : सांसद गुरजीत सिंह औजला
सब औजार होने के बावजूद भी हमारे बुजुर्ग प्याज को फोड़ कर ही क्यों खाते थे? मजेदार है इसका कारण ˠ
राजस्थान में पति-पत्नी के जाल में फंसा रेलवे का TTE! ब्लैकमेलिंग से ऐंठे लाखों रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला ?
अरावली की गोद में स्थित Amer Fort को बनने में क्यों लग गए 100 साल ? वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे किले का गौरवशाली इतिहास