जयपुर शहर से आगरा रोड पर सुरंग से निकलकर 12 किलोमीटर दूर पुरानी चुंगी के पास एक निजी बस ने यात्रियों से भरे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। घायलों का जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में इलाज चल रहा है। बस ईदगाह (जयपुर) से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रही थी। हादसा रविवार रात 11.30 बजे जामडोली थाना इलाके में पुरानी चुंगी के पास हुआ। जामडोली थाना प्रभारी सतीश भारद्वाज ने बताया- गलता गेट थाना इलाके में ईदगाह इलाके से एक निजी बस रात 11 बजे
हादसे के बाद बस-ऑटो..
ऑटो में चालक समेत 5 लोग सवार थे। बस की टक्कर से ऑटो पलट गया। ऑटो सवार लोग निजी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में सभी घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से सभी को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में दीपक जाटव (16) पुत्र सुरेश निवासी करौली और मदन जाटव (45) पुत्र सुमेरी निवासी वैरा, भरतपुर की मौत हो गई। विजय (22) पुत्र पप्पू जाटव निवासी भरतपुर, गौरव (25) पुत्र कलवा, भरतपुर और गजल जाटव (50) का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऑटो सवार सभी लोग जयपुर में सुमेर रोड इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि सभी लोग ऑटो से कानोता में अपने परिचित भरतलाल के घर निजी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से जामडोली लौटते समय हादसा हो गया।
दूसरा चालक बस लेकर भागा, डंपर को टक्कर मारी
जामडोली थाना प्रभारी ने बताया- जामडोली में ऑटो को टक्कर मारने के बाद चालक बस रोककर भाग गया। जबकि बस में सवार दूसरा चालक बस लेकर भाग गया। कानोता के पास पुलिस की नाकाबंदी देखकर चालक घबरा गया और डंपर को टक्कर मार दी। इसके बाद भी उसने बस नहीं रोकी और भागता रहा। कानोता थाना पुलिस ने बस का पीछा कर उसे रुकवाया। बस में सवार यात्रियों ने पुलिस को बताया कि बस ने जामडोली क्षेत्र में भी ऑटो को टक्कर मारी थी और भाग गई थी। इसके बाद पुलिस ने बस और चालक को जामडोली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फरार चालक की तलाश की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम आज मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा।
You may also like
शिमला : पत्नी की हत्या, शव को जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
हाईकोर्ट ने एल आई सी चेयरमैन से मांगा हलफनामा
The secret of Malaika Arora's hot body : क्या HIIT वर्कआउट है वजह? जानें 60 सेकंड जंपिंग जैक, 40 सेकंड ग्लूट ब्रिज का कमाल!
Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में विजय शाह पर केस दर्ज, कोर्ट ने दिया था आदेश, जा सकती हैं कुर्सी भी...
आंखों के नीचे काले घेरों को कहें अलविदा! जानें 10 असरदार घरेलू और प्राकृतिक नुस्खे