जोधपुर के बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने बुधवार को अनिता चौधरी के परिजनों को 45 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। 45 लाख रुपए की यह राशि ओसियां क्षेत्र के लोगों से चंदे के रूप में एकत्रित की गई है। जानकारी के अनुसार पिछले साल ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके शव के छह टुकड़े कर दिए थे। बाद में उसने उन्हें एक बोरे में भरकर उन पर इत्र छिड़का और 10 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया।
आरएलपी कार्यकर्ता बैठे धरने पर
अनीता चौधरी की हत्या का मामला पूरे राजस्थान में गूंजा। घटना के बाद मृतका के परिजन और आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और शव उठाने से इनकार कर दिया। धरने पर बैठे लोगों ने 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सीबीआई से जांच, मृतका के बेटे राहुल चौधरी को सरकारी नौकरी और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
दानदाताओं से एकत्रित 45 लाख रुपए अनिता चौधरी के परिजनों को सौंपे गए
ओसिया विधायक ने दानदाताओं से एकत्रित 45 लाख रुपए अनीता चौधरी के परिजनों को सौंपे। अनीता चौधरी की हत्या की जांच फिलहाल सीबीआई की टीम कर रही है। पिछले दिनों सीबीआई की टीम अनीता के ब्यूटी पार्लर पहुंची और वहां से साक्ष्य जुटाए। मृतका अनीता चौधरी के पार्लर की तलाशी के दौरान सीबीआई को एक एंड्रॉयड टैब मिला। नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल भी धरने में शामिल हुए। सरकार की ओर से ओसियां विधायक और अधिकारियों ने लोगों से बात की, जिसमें 4 मांगों पर सहमति बनी। इसके बाद 20 दिन बाद 19 नवंबर को धरना खत्म हुआ और शव को वहां से उठाया गया।
इन चार मांगों पर बनी सहमति
मामले की सीबीआई से जांच
50 लाख रुपए आर्थिक सहायता
मृतक के बेटे को संविदा पर नौकरी
डीसीपी और एसएचओ को हटाने पर सहमति
भैराराम सियोल ने दानदाताओं से जुटाई रकम
उस समय आर्थिक सहायता के तौर पर 50 लाख रुपए पर सहमति बनी थी, लेकिन पीड़ित प्रतिकर अधिनियम के तहत सरकार पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद दे सकती है। ऐसे में भैराराम सियोल ने अपने क्षेत्र के दानदाताओं को इकट्ठा किया और उनसे मदद लेकर यह 45 लाख रुपए जुटाए और आज पीड़ित परिवार को सौंपे।
You may also like
राजस्थान में गर्मी का कहर शुरू, कई जिलों में लू का अलर्ट
अवंतीपोरा के त्राल में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर
राजस्थान का रहस्यमयी मंदिर जहां खुद जंजीरों में बंधे है भगवान, 900 साल पुरानी 'अदृश्य योगी' की कहानी जान उड़ जायेंगे होश
भारत–पाकिस्तान संघर्ष: ब्रह्मोस मिसाइल क्यों है ख़ास? जानिए
बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग, जिंदा जले पांच यात्री