मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। इस बार इसकी मेजबानी का जिम्मा भारत के पास है। ऐसे में राजस्थान के कोटा की नंदिनी गुप्ता 10 मई को हैदराबाद में मिस वर्ल्ड के 72वें संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आईं। जहां 110 देशों की सुंदरियों के बीच हसीना ने पहले ही दिन कॉस्ट्यूम राउंड में अपनी छाप छोड़ी और सबका दिल जीत लिया। फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ताज जीत चुकी नंदिनी नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड के लिए भारत की स्वर्णिम संस्कृति की कहानी बयां करती खूबसूरत पोशाक पहनकर आई थीं। हाथ में भारत का झंडा लेकर जैसे ही हसीना मंच पर आईं, हर कोई उन्हें देखता रह गया। जहां उनके लुक को खास बनाने के लिए हर एक एलिमेंट का खास ख्याल रखा गया था, जो भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दर्शा रहा था।
किसने डिजाइन किया?
मिस वर्ल्ड के मंच पर भारतीय खूबसूरती बिखेरने के लिए नंदिनी ने डिजाइनर गौरांग शाह का खूबसूरत लहंगा और चोली पहना था। यह ड्रेस हाथ से काते गए चरखे की खादी के धागे से बनी है। जिसमें गोल्डन जरी जामदानी लहरिया बुना गया है। जिसे पहनकर उन्होंने एक खास साउथ इंडियन खूबसूरती दिखाई।
ये है डिजाइन
सफेद लहंगा जहां प्लेन है, वहीं इसके बॉर्डर को ब्लाउज से मैच करते हुए बनाया गया है। जिसकी सिंपल नेकलाइन, हाफ स्लीव्स और उसी पैटर्न वाला प्लीटेड दुपट्टा काफी शानदार लग रहा था। जहां किनारे और पल्लू पर 'बंगड़ी मोर' नाम का खूबसूरत डिजाइन बना है। जिसमें एक चूड़ी के अंदर चार मोर नाचते नजर आ रहे हैं, जो भारत की पारंपरिक बुनाई की खूबसूरती को दर्शाता है।
ज्वेलरी के क्या कहने
नंदिनी के आउटफिट ही नहीं बल्कि ज्वैलरी को भी बेहद खूबसूरत बनाया गया है। उन्होंने किशनदास ज्वैलरी के पारंपरिक ज्वैलरी पहनकर अपना शाही अंदाज दिखाया। जहां उनके ज्वैलरी का हर पीस भारत के शाही इतिहास की भव्यता को दर्शाता है। उनके ज्वैलरी में चांद और सूरज की खास डिजाइन है, जो सूरज और चांद की शुभता का प्रतीक है। इसके साथ ही उन्होंने मोतियों, माणिक और हीरे से सजे मोर के साथ दो लेयर वाला हार पहना है। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
हर तत्व पर खास ध्यान दिया गया
इतना ही नहीं, नंदिनी द्वारा पहनी गई चूड़ियां और रंग-बिरंगी चूड़ियां भी उनके लुक को कंप्लीट कर रही हैं। इसके साथ ही नक्काशीदार अंगूठियां, पारंपरिक वंकी और बारीकी से बनाया गया कमरबंद लुक को और भी निखार रहा है। वहीं, मांग टीका, नथ, छोटा चोकर सेट भी उनके लुक में ट्रेडिशन और खूबसूरती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लग रहा था। जिसे पहनकर 5.8 इंच की लड़की का खूबसूरत लुक पहली नजर में ही नजर आ रहा था।
ऐसे दिया गया फाइनल टच
आखिर में नंदिनी के बालों को बीच से पार्टीशन करके उसमें गजरा लगाकर उनके लुक को खूबसूरत बनाया गया। जिसके साथ उनके ग्लॉसी लिप्स और सटल मेकअप काफी शानदार लग रहा था। वहीं माथे पर छोटी सी लाल बिंदी उनके ग्लो में और जान डाल रही थी। ऐसे में नंदिनी का फैशनेबल अंदाज और भी निखरकर सामने आ रहा था।
You may also like
काले होंठों को बेबी पिंक बनाने का आसान नुस्खा: शहद की 1 बूंद करेगी कमाल
तमन्ना भाटिया का स्किनकेयर रूटीन: हफ्तेभर में पाएं निखरी और चमकदार त्वचा
नवजात शिशु का वजन कितना होना चाहिए, माता-पिता के लिए जरूरी जानकारी
पाकिस्तानी सेना की डाइट में बस ये चीजें हैं शामिल, रोजाना खाने में मिलता है इतनी मात्रा में खाना
अजवाइन, जीरा, काला नमक के 7 कमाल के फायदे, सेहत का खजाना!