पिछले कुछ दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद आज अक्षय तृतीया पर दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बढ़ोतरी के बाद चांदी की कीमत फिर एक लाख रुपये के करीब पहुंच गई है। वहीं सोना भी अपने उच्चतम स्तर पर है। शादियों के सीजन, अक्षय तृतीया में बढ़ती मांग और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण आज दोनों कीमती धातुओं में बढ़ोतरी हुई है। पूरणमल सोनी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर सोने और चांदी की मांग ज्यादा होती है, जिसके कारण आज बाजार में सोने और चांदी के आभूषणों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों की कीमतों का अपडेट जारी किया है। इनमें आज बदलाव हुआ है, अगर आप आज जयपुर सर्राफा बाजार से सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले सर्राफा बाजार के रेट जरूर जान लें कि आज सोने और चांदी के भाव क्या हैं।
सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में बदलाव हुआ है। आज शुद्ध सोने की कीमत में 700 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद अब इसकी कीमत 98,600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है। इसके अलावा आभूषण सोने की कीमत में भी आज 700 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत 91,600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है। वहीं, चांदी की कीमत में कल 700 रुपये की गिरावट आई थी और आज फिर इसमें 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद अब इसकी कीमत 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
बढ़ सकते हैं आभूषणों के रेट
विशेषज्ञों के अनुसार सोने और चांदी की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर है। पिछले दिनों सोने ने बढ़ोतरी के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। आभूषण विक्रेता पूरनमल सोनी ने बताया कि मांगलिक कार्य चल रहे हैं, जिसके चलते बाजार में फिर से रौनक आ गई है। अगर सोने और चांदी की मांग इसी तरह बनी रही तो इनकी कीमतों में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है।
You may also like
प्रधानमंत्री अगले दो दिन में करेंगे तीन राज्यों का दौरा, वेव्स सम्मेलन का करेंगे उदघाटन
मप्र कांग्रेस के नेताओं और महिला नेत्रियों को आ रहे फेक कॉल, प्रलोभन देने के साथ ही अभद्र भाषा में की बातचीत
भोपाल: लव जिहादियाें पर जमकर बरसे सांसद शर्मा, कहा- मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ
भाेपाल में विहिप और बजरंग दल ने लगाए पोस्टर, बच्चों के भविष्य के लिए अब नाम पूछना ही पड़ेगा
अशोकनगर: सिद्ध आश्रम में कराये जा रहे तीन बाल विवाह प्रशासन ने रोके