Next Story
Newszop

आखिर कोटा में कब थमेगा आत्महत्याओं का सिलसिला! रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिली NEET स्टूडेंट की लाश

Send Push

कोटा में नीट के छात्र ने परीक्षा से 11 दिन पहले जहर खा लिया। छात्र का शव गुरुवार सुबह झाड़ियों में मिला। छात्र के मोबाइल पर परिजनों की ओर से आए कॉल से उसकी पहचान हुई।पुलिस के मुताबिक छात्र ने बुधवार रात को परिजनों से आखिरी बार बात की थी। उसने कहा था कि- न तो घर आऊंगा और न ही परीक्षा दूंगा।कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया- छात्र रोशन शर्मा (23) दिल्ली के तुगलकाबाद का रहने वाला था। उसका शव लैंडमार्क सिटी के पास रेलवे लाइन के पास मिला।

दिल्ली जाने से भी किया था इनकार
पुलिस ने बताया कि रोशन बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के कोरल पार्क स्थित हॉस्टल में रहता था। वह यहां ऑनलाइन नीट की तैयारी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक 22 अप्रैल को वे रोशन को लेने कोटा आए थे, लेकिन उसने साथ जाने से इनकार कर दिया था।उसने गुस्से में कहा था कि- न तो परीक्षा दूंगा और न ही घर आऊंगा। इसके बाद रोशन हॉस्टल से चला गया। रोशन के जाने के बाद परिजन भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

मोबाइल पर बात कर रहा था
परिवार के मुताबिक, दिल्ली लौटने के बाद भी वे रोशन से लगातार बात कर रहे थे। उससे आखिरी बार बुधवार रात को बात हुई थी। वहीं, दावा किया जा रहा है कि रोशन ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।हालांकि, मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि रोशन के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिवार के कोटा पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।कोटा में नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र की मई के पहले सप्ताह में परीक्षा थी। पुलिस को छपरा (बिहार) के रहने वाले छात्र का सुसाइड नोट भी मिला है।

Loving Newspoint? Download the app now