ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य किया गया है। जयपुर मंडल के फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन का कार्य करीब 15.57 करोड़ की लागत से पूरा हो गया है। इस स्टेशन को स्थानीय हेरिटेज लुक के अनुसार बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को देशनोक स्टेशन बीकानेर से इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं और मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन का काम किया गया है। रेलवे स्टेशन के निकास और प्रवेश, जीआरपी स्टाफ के लिए रेलवे क्वार्टर, शौचालय, नया स्टेशन भवन, वेटिंग रूम, महिला और पुरुष शौचालय पर काम किया गया है।
जयपुर मंडल के इन स्टेशनों का पीएम करेंगे उद्घाटन
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान के 77 और उत्तर पश्चिम रेलवे के 18 स्टेशनों पर काम किया जा रहा है। इनमें से पांच स्टेशनों मंडी, डबवाली, बीकानेर, देशनोक, राजगढ़, अलवर, फतेहपुर शेखावाटी और गोगामेड़ी स्टेशन पर काम पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर के देशनोक स्टेशन से इनका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
यात्रियों की संख्या 2.5 गुना बढ़ जाए तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी
अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक गौरव गौड़ ने लोकल 18 को बताया कि फतेहपुर रेलवे स्टेशन को 2047 तक के भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वर्तमान में स्टेशन पर 2400 यात्रियों की आवाजाही है, लेकिन यहां विकसित की गई सुविधाएं 2.5 से 3 गुना अधिक यात्रियों के लिए पर्याप्त होंगी। आपको बता दें कि अमृत स्टेशन योजना के तहत सीकर रेलवे स्टेशन का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसके तहत रेलवे स्टेशन के पीछे राधाकिशनपुरा और नवलगढ़ रोड से दो नए प्रवेश द्वार के साथ सड़क निर्माण का काम किया गया है। वेटिंग और टिकट विंडो हॉल, पार्किंग और नए एफओबी समेत अन्य काम अंतिम चरण में हैं।
You may also like
जापानी कृषि मंत्री की चावल पर टिप्पणी बनी गले की फांस, पद से धोना पड़ा हाथ; विवाद के पीछे की कहानी क्या?
बिहार में महिला पुलिसकर्मियों को गोली लगने की घटना, हालत स्थिर
कानपुर में भाई पर बहन ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मां का भी नाम शामिल
नमक का महत्व: स्वास्थ्य और ज्योतिष में भूमिका
महिलाओं के लिए मंदिर में खुले बालों के प्रवेश पर नियम और कारण