बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक हलचल तेज़ है.
राज्य में दो चरणों में मतदान होना है, पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि 14 नवंबर को नतीजों का एलान किया जाएगा.
नामांकन की अंतिम तारीख़ें पहले और दूसरे चरण के लिए 17 और 20 अक्तूबर, और नाम वापसी की तिथियां 20 और 23 अक्तूबर तय की गई हैं.
चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रमुख गठबंधनों ने अपनी रणनीति तेज़ कर दी है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिककरें
एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा जैसे दल हैं.
जो साझा सीट बंटवारे के तहत अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं.
दूसरी ओर, महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और सीपीआई जैसी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ने की बात कह रही हैं.
हालांकि कुछ सीटों पर महागठबंधन के सहयोगी दलों के उम्मीदवार आपस में ही मुक़ाबले में उतर चुके हैं.
इसी बीच प्रशांत किशोर की नई पार्टी और तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.
जिससे मुक़ाबला कई जगहों पर पेचीदा और कुल मिलाकर बेहद दिलचस्प बन गया है.
- नीतीश कुमार की चुप्पी, जेडीयू में कौन ले रहा है फ़ैसले?
- मैथिली ठाकुर बीजेपी में हुईं शामिल, बिहार चुनाव लड़ने के सवाल पर यह बोलीं
- बिहार में चुनाव आयोग के इस दावे पर उठ रहे हैं सवाल
आरजेडी ने इनमें से 143 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जबकि साल 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में उसने 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
वहीं, कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 61 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस को पिछली बार साझेदारी में 70 सीटें मिली थीं, जिनमें 19 सीटों पर उसने जीत हासिल की थी.
बिहार विधानसभा की मौजूदा स्थिति क्या है?बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन के पास 122 सीटें होना ज़रूरी है.
बिहार में फ़िलहाल जेडीयू और बीजेपी के घटक दलों वाली एनडीए सरकार है और आरजेडी के तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
बिहार विधानसभा में अभी बीजेपी के 80 विधायक हैं, आरजेडी के 77, जेडीयू के 45 और कांग्रेस के 19 विधायक हैं.
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) के 11, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के 4, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी) के 2, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के 2, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के 1 और 2 निर्दलीय विधायक हैं.
पिछले तीन विधानसभा चुनाव में किसे मिली कितनी सीट? अब तक कितने विधानसभा चुनाव हो चुके हैं?1952 से बिहार में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हुई थी. इसके बाद से 2020 तक बिहार में 17 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं.
साल 2005 की फ़रवरी में हुए चुनाव में सरकार नहीं बन पाने के कारण अक्तूबर में फिर से चुनाव आयोजित करने पड़े थे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- 'मिल्क लेडी' के नाम से कैसे मशहूर हुईं 62 साल की सुमन देवी?
- बिहार के इस इलाके में जल संकट से परेशान लोग-'मौत का वक़्त नज़दीक आ गया, ऐसी मुश्किल पहले कभी नहीं देखी'
- ममता बनर्जी बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' से दूर क्यों रहीं
You may also like
मोहम्मद रिजवान से छिनी गई पाकिस्तान वनडे टीम की कप्तानी, 25 साल का ये खिलाड़ी बना नया कप्तान
व्हेल मछली की उल्टी ने गरीब मछुआरों को बनाया करोड़पति,` रातोंरात लगी 11 करोड़ की लॉटरी
आईएनए के सेनानी अनंतकाल तक राष्ट्रप्रथम की प्रेरणा बने रहेंगे: अमित शाह
सुबह-सुबह उठते ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं` आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक
पहले भागकर पति के पास वापस लौटी, फिर दोबारा देवर संग फरार हुई भाभी… उठाया ये खौफनाक कदम