पुलिस को मौके से कुछ ऐसे सामान मिले, जो रैकेट की पुष्टि करने के लिए काफी थे — इनमें नए कंडोम के पैकेट, शक्तिवर्धक दवाएं और कई आपत्तिजनक चीज़ें शामिल थीं।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में तीन दिनों के भीतर तीसरे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार को बाबतपुर क्षेत्र के सगुनहा तिराहे के पास एक रेस्टोरेंट में छापा मारकर हुक्काबार और देह व्यापार का खुलासा किया है. इस दौरान चार लड़कियां और 6 लड़कों को बरामद किया गया. इसमें संचालक सर्वेश सिंह भी शामिल है.
पुलिस ने मौके से कंडोम के नए पैकेट, शक्तिवर्धक दवाएं और कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद किया है. जबकि इससे पहले पुलिस ने सुंदरपुर में दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी करते हुए दो सेक्स रैकेटों का भंडाफोड़ किया था. इसमें 8 लड़कियां और 5 लड़के पकड़े गए थे. पकड़ी गई लड़कियां पटना, चंदौली और वाराणसी की रहने वाली थीं.
बुधवार को हुई छापेमारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से में केबिन बने हुए थे, जिसमें चार लड़कियां मिली थीं. इनमें से एक पटना, एक आजमगढ़ और दो सारनाथ की रहने वाली थीं. वहीं 6 युवकों में से पांच युवक वाराणसी और एक जौनपुर का रहने वाला था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि सगुनहा तिराहे पर चल रहे अंशिका रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक काम हो रहा है.
इसके बाद सादे ड्रेस में एसओजी-2 शामिल उप निरीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय एवं अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे. बातचीत के दौरान हुक्काबार तथा देह व्यापार की सूचना पुष्ट हुई. इसके बाद मौके पर एसओजी-2 टीम के प्रभारी एवं डीसीपी क्राइम सरवणन टी. फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस देखते ही मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई. मौके से संचालक और अन्य लोग भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया.
You may also like
पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से की बात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
हिमाचल प्रदेश: सोलन में भारी बारिश से फसलों पर संकट, कृषि विभाग ने शुरू किया नुकसान का आकलन
भारत ने मॉरीशस को दी 10 इलेक्ट्रिक बसें, पीएम रामगुलाम बोले – स्वच्छ भविष्य की दिशा में बड़ा कदम
मुश्किल में पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली, इंग्लैंड में दर्ज हुआ आपराधिक मामला
NZ vs ZIM 2nd Test: हेनरी-फोल्क्स की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 125 रन पर ढेर, न्यूज़ीलैंड ने पहले दिन ही ली 49 रन की बढ़त