अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान एक दिल दहला देने वाला पल देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह की तेज़ रफ्तार बाउंसर सीधा एलीक अथनाज़ के हेलमेट पर जा लगी, जिससे मैदान पर सन्नाटा छा गया। हालांकि अच्छी बात ये रही कि बल्लेबाज़ को गंभीर चोट नहीं आई और वह खेल जारी रख सके।
शनिवार(4 अक्टूबर) को लंच ब्रेक के बाद तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी स्पीड का ऐसा नमूना दिखाया कि एलीक अथनाज़ भी चौंक गए। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज़ ने सोचा कि गेंद लेग साइड से निकल जाएगी, लेकिन बुमराह की बाउंसर सीधी उनके सिर की ओर आ गई। उन्होंने झुकने की कोशिश की, मगर गेंद इतनी तेज़ थी कि उनके पास बचने का वक्त ही नहीं था। गेंद हेलमेट के साइड हिस्से पर जाकर लगी, जिससे खिलाड़ी और दर्शक दोनों ही घबरा गए।VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
तुरंत फिज़ियो मैदान पर दौड़ते हुए आए और कंकशन टेस्ट किया। राहत की बात ये रही कि अथनाज़ पूरी तरह ठीक थे और खेलने के लिए फिट पाए गए। बुमराह ने खुद आगे बढ़कर उनका हालचाल लिया और फिर खेल दोबारा शुरू हुआ।इस दौरान नया हेलमेट मंगाने में थोड़ा वक्त लगा, लेकिन अथनाज़ ने कुछ ही देर में वापसी की और बल्लेबाज़ी जारी रखी। अथनाज़ ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान टीम को संभालने की कोशिशकी, लेकिन 74 गेंद खेलकर 38 रन पर 36 ओवर की तीसरी मेंवाशिंगटन सुंदर का शिकार हो गए।
मैच की बात करें तो भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में धूल चटा दी। मेज़बान टीम ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 448 रन बनाकर पारी घोषित की, जिसमें केएल राहुल(100), ध्रुव जुरेल(125) और रवींद्र जडेजा(104*) ने शतक ठोके। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम दोनों पारियों में सिर्फ 162 और 146 रन ही बना सकी। मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 4 विकेट लिए, जबकि बुमराह ने 3 विकेट झटके।
दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाज़ों का जलवा जारी रहा। सिराज ने शुरुआती झटका दिया ओर दूसरी पारी में भी 3 विकेट झटके, फिर जडेजा(4 विकेट) और कुलदीप यादव(2 विकेट) ने मिलकर वेस्टइंडीज को समेट दिया। भारत ने मुकाबला एक पारी और 140 रन से जीत लिया। रवींद्र जडेजा को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए #39;प्लेयर ऑफ द मैच#39; चुना गया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज़ का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।
You may also like
रोहित को कप्तान नहीं देखना... बीसीसीआई के फैसले से नाखुश हरभजन सिंह, गिल को लेकर क्या कहा?
8वां वेतन आयोग: 2026 से मिलेगी बंपर सैलरी, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
रोहित और विराट नहीं खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बयान ने तोड़े करोड़ों फैंस के दिल
पंजाब : मुक्तसर साहिब जिला पुलिस ने हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
फर्रूखाबाद के कोचिंग सेंटर में जोरदार धमाका, 2 लोगों के उड़े चीथड़े, 5 घायल