शनिवार का मैच केकेआर के लिए बहुत जरूरी था। अगर वे अपने दोनों बचे हुए मैच जीतते, तो उनके 15 अंक हो सकते थे। साथ ही, उन्हें बाकी मैचों के नतीजों में भी मदद की जरूरत थी और नेट रन रेट भी बेहतर करना था।
लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर उन्हें सिर्फ 1 अंक मिला। अब उनके 13 मैचों में कुल 12 अंक ही हैं।
फिंच ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "केकेआर की शुरुआत ही अच्छी नहीं हुई। आंद्रे रसेल जैसे मैच जिताने वाले खिलाड़ी को ज्यादातर मैचों में नीचे के क्रम में भेजा गया, जिससे उन्हें मैच पर प्रभाव डालने का पूरा मौका नहीं मिला। टीम की हार के लिए केकेआर खुद ही जिम्मेदार हैं।"
फिंच ने 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार को अहम बताया। उस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए थे। वह स्कोर उस पिच पर अच्छा माना जा रहा था। लेकिन चेन्नई ने जोर लगाकर वह मैच जीत लिया और केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।
फिंच बोले, "वह मैच तो केकेआर के हाथ में था, फिर भी वे नहीं जीत पाए। इस तरह के कई मौके पूरे टूर्नामेंट में आए जहां केकेआर की टीम एकजुट होकर नहीं खेल सकी।"
जहां केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई, वहीं आरसीबी को 1 अंक मिलने से अब वह 12 मैचों में 17 अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर है।
केकेआर अब अपना आखिरी लीग मैच 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।
जहां केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई, वहीं आरसीबी को 1 अंक मिलने से अब वह 12 मैचों में 17 अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर है।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
कोकराझाड़ माछ बाजार का नवनिर्मित भवन जनता को समर्पित
एसईसीएल की ठेका कंपनी 'कलिंगा' के मैनेजर पर मारपीट का आरोप, कर्मीयों ने खदान बंद करने की दी चेतावनी
हसदेव दर्री बराज के बांयी तट नहर की लाइनिंग पूरी तरह टूटी, ठेका कंपनी कार्य में नहीं ले रहें रूचि
इटैलियन इंटरनेशनल: पाओलिनी ने गॉफ को हराकर ऐतिहासिक रोम खिताब जीता
अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी ने मिथुन चक्रवर्ती को जारी किया कारण बताओ नोटिस