
Abrar Ahmed MimicsWanindu HasarangaCelebration:अबू धाबी में खेले जा रहे एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को शानदार तरीके से आउट किया। इसके बाद उन्होंने हसरंगा के ही सेलिब्रेशन की नकल करते हुए मज़ेदार अंदाज़ में जश्न मनाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मंगलवार (23 सितंबर) को एशिया कप 2025 सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस बिना खाता खोले शाहीन अफरीदी का शिकार बने, वहीं निसांका को 7 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। कुलस परेरा ने 15 रन बनाए और आउट हुए।
आठवें ओवर में हुसैन तलत ने कप्तान चरित असलांका (20) और दासुन शनाका (0) को पवेलियन भेजकर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया। वानिंदु हसरंगा सिर्फ 13 रन ही बना सके। कामिंडू मेंडिस ने 44 गेंद में 50 रन की पारी खेली और चमिका करुणारत्ने के साथ मिलकर 43 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम का स्कोर 133 रन तक पहुंचा।
खास बात यह रही कि अबरार ने हसरंगा को 13वें ओवर में गूगलि डालकर आउट किया और फिर उनके ही सेलिब्रेशन की नकल करते हुए मज़ेदार जश्न मनाया। यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
VIDEO:
Abrar Ahmed celebrated Wanindu Hasaranga wicket in the same style like Hasaranga #PAKvSL | Cricket | #Pakistan | AbrarAhmed | AsiaCup2025 | AbuDhabi pic.twitter.com/f2VnNKRb5w
mdash; CricketQuickBuzz (CricketQuickBuz) September 23, 2025पाकिस्तान के लिए इस पारी मे शाहीन अफरीदी ने 3, हुसैन तलत और हारिस रउफ ने 2-2, जबकि अबरार अहमद ने 1 विकेट झटका।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान:सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका:पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरित असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।
You may also like
सिवनीः नियम विरुद्ध संचालित 24 वाहनों पर 26 हजार का अर्थदंड
नथ का महत्व: धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
Praruh Technologies IPO: प्राइस बैंड 60-63 रुपये, इश्यू साइज 23 करोड़ 50 लाख रुपये, 24 सितंबर से सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के` लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर जरूर` दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज