अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार, 23 सितंबर को यूएसए क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका देते हए सस्पेंड कर दिया। आईसीसी ने य़े फैसला अमेरिका क्रिकेट (USA Cricket) को उसके कर्तव्यों के लगातार उल्लंघन के चलते लिया है। ये निर्णय एक वर्ष की गहन समीक्षा और विभिन्न हितधारकों से विचार-विमर्श के बाद लिया गया, जिसमें यूएसए क्रिकेट की कई प्रशासनिक विफलताएं सामने आईं। आईसीसी ने बताया कि निलंबन के पीछे सबसे बड़ा कारण एक प्रभावी और पारदर्शी शासन प्रणाली लागू करने में यूएसए क्रिकेट की विफलता रही। इसके अलावा, अमेरिका ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (USOPC) से मान्यता प्राप्त करने की दिशा में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। साथ ही, ऐसी कई कार्रवाइयां भी सामने आईं जिन्होंने अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की छवि को नुक़सान पहुंचाया। ये कार्रवाई उस समय की गई है जब यूएसए क्रिकेट की पुरुष टीम ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को हराकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं। इसके साथ ही, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़े निवेशकों के चलते अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) को भी तेज़ी से बढ़ावा मिला है। बावजूद इसके, प्रशासनिक अनियमितताओं और संगठनात्मक असफलताओं के कारण आईसीसी को सख्त कदम उठाना पड़ा। Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि, इस निलंबन के बावजूद यूएसए की राष्ट्रीय टीमें आईसीसी टूर्नामेंटों में खेलना जारी रखेंगी। खिलाड़ी सुरक्षा और टीम प्रबंधन की ज़िम्मेदारी अब आईसीसी और उसके प्रतिनिधियों के पास होगी। इसका उद्देश्य ओलंपिक 2028 जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए टीमों की तैयारी को प्रभावित होने से बचाना है। आईसीसी ने ये भी स्पष्ट किया कि अमेरिका में क्रिकेट के विकास को जारी रखने के लिए उच्च-प्रदर्शन और खिलाड़ी विकास कार्यक्रम चलते रहेंगे।
You may also like
क्या सच में 6 महीने सोता` था कुंभकरण? इस रिसर्च पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं
Crime News: मंदिर के बहाने भाई बहिन को ले गया जंगल, किया दुष्कर्म,वीडियो बना करने लगा...
शादी पर ब्रेक लगा अभिषेक शर्मा को सपोर्ट कर रही बहन, चूड़ियां पहन काली ड्रेस में होने वाली दुल्हन कोमल लगीं गजब
छात्रों को समय से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, योगी सरकार का बड़ा कदम
यूथ वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया इतिहास