मंदिर के पुजारी कर्मवीर नाथ ने आईएएनएस से कहा, "भारत की जीत के लिए मां बगलामुखी की पूजा की गई। भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल में दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। यहां जब-जब हवन होता है, तो विजय की प्राप्ति होती है।"
इस दौरान वेदपाठी हाथों में भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर लिए नजर आए। मिर्ची यज्ञ शत्रु विनाश के लिए शक्तिशाली माना जाता है।
वहीं, दूसरी ओर एशिया कप फाइनल को लेकर जम्मू-कश्मीर में भी उत्साह का माहौल है। रविवार सुबह वेद मंदिर के विद्यार्थियों ने भारतीय टीम की जीत के लिए मंत्रों का उच्चारण किया।
आईएएनएस से बातचीत में एक वेदपाठी ने कहा, "पहले हमारे सैनिकों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान को खदेड़ा था और अब भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी से पाकिस्तान को पूरी तरह परास्त करेगी। पाकिस्तान में एक बार फिर टीवी टूटेंगे और भारतीय टीम एशिया कप भारत लेकर आएगी।"
भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ दो मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में इस टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी थी, जिसके बाद सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।
आईएएनएस से बातचीत में एक वेदपाठी ने कहा, "पहले हमारे सैनिकों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान को खदेड़ा था और अब भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी से पाकिस्तान को पूरी तरह परास्त करेगी। पाकिस्तान में एक बार फिर टीवी टूटेंगे और भारतीय टीम एशिया कप भारत लेकर आएगी।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत ने एशिया कप 2025 में अब तक सभी 6 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। फैंस को उम्मीद है कि भारत ही इस खिताबी मैच को अपने नाम करेगा। दोनों देशों के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में पहली बार फाइनल खेला जा रहा है।
Article Source: IANSYou may also like
अनूपपुर: नवरात्र की महाष्टमी पर काली नृत्य के साथ हुआ जवारा विसर्जन,भक्ति में झूमते रहे श्रद्धालु
आत्मनिर्भर भारत की कल्पना ही विकसित भारत का मूल मंत्र : राकेश सिंह
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में भारी हंगामा, पार्षदों को बाहर निकाला गया
मप्र शासन और वर्ल्ड बॉयोगैस एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू
मप्र में 42 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 12 जिलों के कलेक्टर बदले