
Suryakumar Yadav Passes Fitness Test: टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वो पूरी तरह टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। जून में जर्मनी में पेट के निचले हिस्से की हर्निया की सर्जरी के बाद वो बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रीहैब पर थे। अब उन्हें मेडिकल टीम ने पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है।
बीसीसीआई की चयन समिति 19 अगस्त को मुंबई में टीम का ऐलान करेगी। खास बात यह है कि इस मीटिंग में सूर्यकुमार खुद भी मौजूद रहेंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब एशिया कप में टीम की कप्तानी करेंगे।
34 वर्षीय सूर्यकुमार के लिए पिछले दो साल चोटों से भरे रहे हैं। पहले एंकल की सर्जरी, फिर लगातार दो साल पेट के निचले हिस्से की हर्निया की समस्या ने उन्हें मैदान से दूर किया। ऐसे में अब भारत चाहेगा कि आगे आने वाले अहम टी20 शेड्यूल में ये चोटें उनकी लय को प्रभावित न करें।
भारत का एशिया कप अभियान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगा। फिलहाल सूर्यकुमार भले ही ICC T20I रैंकिंग में छठे स्थान पर हों, लेकिन उन्हें भारतीय इतिहास के सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में गिना जाता है। ऐसे में उनकी फिटनेस टीम के लिए बेहद अहम है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreकुल मिलाकर, सूर्यकुमार की फिटनेस पास रिपोर्ट टीम इंडिया के लिए एक बड़ा बूस्ट है और अब नज़रें होंगी 19 अगस्त की सिलेक्शन मीटिंग और 10 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप पर।
You may also like
BPH vs LNS Dream11 Prediction, The Hundred 2025: डेविड वॉर्नर को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
'वोटर अधिकार यात्रा' मतलब 'बेसलेस लोगों की ब्रेनलेस यात्रा' : मुख्तार अब्बास नकवी
राजद के अध्यक्ष लालू यादव पुराने अंदाज में दिखे, कहा- भाजपा को नहीं आने देना है
इटली में युद्धाभ्यास पूरा कर यूरोप की ओर बढ़ा भारतीय युद्धपोत आईएनएस तमाल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ से 314 लोगों की मौत, 156 घायल, बचाव अभियान जारी