करिबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के नौवें मुकाबले में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स को 83 रनों से हराकर जोरदार जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स ने 211/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। शाई होप (82 रन, 54 गेंद) और शिमरोन हेटमायर (65 रन, 26 गेंद) ने 106 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। जवाब में फाल्कन्स की शुरुआत तेज रही, लेकिन विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।
कप्तान इमरान ताहिर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 5 विकेट झटके और फाल्कन्स को 128 रनों पर समेट दिया।
इस जीत के साथ वॉरियर्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गए और टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाया।
देखें स्कोरकार्ड
You may also like
जनसमस्याओं का निराकरण कराना मेरी पहली प्राथमिकता : गिरीश चंद्र यादव
अब यूपी में हावी नहीं हो सकती माफिया प्रवृत्ति : सीएम योगी
यूपी टी20 लीगः करन शर्मा का शतक, काशी रुद्राज की लगातार चौथी जीत
हाइटेक सिटी में मानसिक तनाव चरम पर : आईटी कंपनी के मालिक सहित चार ने की आत्महत्या
वर्ष 2040 में भारतीय चंद्रमा की सतह पर रखेंगे कदम, विकसित भारत 2047 की करेंगे घोषणा : डॉ जितेन्द्र सिंह