England vs South Africa 2nd T20I: साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada T20I) ने शुक्रवार (12 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी में शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। रबाडा ने अपने कोटे के चार ओवर में 17.50 की इकॉनमी रेट से 70 रन दिए एक भी विकेट लिए बिना। वह साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे मंहगे साबित हुए। सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के लिए पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड रबाडा ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में तेज गेंदबाज काइल एबॉट ने 68 रन दिए थे। रबाडा के 70 रन टी-20 इंटरनेशनल मैच में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए संयुक्त पांचवें सबसे अधिक रन हैं। ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज रबाडा ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 7 रन दिए थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने अगले तीन ओवर में क्रमश: 20, 23, और 20 रन दिए। वह पुरुष टी-20 इंटरनेशनल के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक मैच में तीन अलग-अलग ओवर में 20 या उससे ज्यादा रन दिए हैं। ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी कागिसो रबाडा किसी पूर्ण सदस्य देश के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पुरुषों के पुरुष टी-20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में 70 या उससे ज्यादा रन दिए हैं। उनसे पहले यह अनचाहा कारनामा आयरलैंड के लियाम मैकार्थी (0/81 बनाम वेस्टइंडीज) और श्रीलंका के कसुन राजिथा ( 0/75 बनाम ऑस्ट्रेलिया) ने किया था। Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 146 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह इस फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर हो गई है।
You may also like
Pitru Paksha 2025 : श्राद्ध के 12 भेद और 72 अवसर, क्या कहता है धर्मशास्त्र
विधवा के प्यार में` अंधा हुआ दो बच्चों का बाप. शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म
अडानी को पटखनी को देने के बाद अनिल अग्रवाल ने सरकार से मांगी खास परमिशन! क्या है वेदांता का प्लान?
रात को भैंस चिल्लाई` गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया
पीयूष मिश्रा ने अनुराग कश्यप के सामने ही कर दी 'गुलाल' की आलोचना, असहज हुए डायरेक्टर