एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए फिटनेस को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले से ही BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं, और अब ईशान किशन और रियान पराग की भी फिटनेस असेसमेंट के लिए वहां पहुंचने की खबर आ रही है।
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के कैंप से लगातार फिटनेस से जुड़ी खबरें आ रही हैं। अब द टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और ऑलराउंडर रियान पराग भी अब बेंगलुरु में स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस(CoE) में रूटीन फिटनेस असेसमेंट के लिए पहुंच गए हैं।
ईशान और पराग ने आईपीएल 2025 के बाद से व्हाइट-बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। आईपीएल में ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद और रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। इसके बाद ईशान इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में नजर आए और यहां तक कि ओवल में खेले जाने वाले भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट में चोटिल ऋषभ पंत की जगह चुने जाने की चर्चा भी हुई, लेकिन उस समय खबर यह आई कि स्कूटर से गिरने के कारण टखने में लगी चोट के चलते बह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने पंत की जगह नारायण जगदीसन को चुना।
गौरतलब है कि घरेलू सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से हो रही है, जिसमें ईशान किशन ईस्ट जोन की कप्तानी करेंगे और रियान पराग भी इसी टीम का हिस्सा होंगे।
रिपोर्ट्स की माने तो CoE में इस समय कई बड़े नाम मौजूद हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी फिटनेस असेसमेंट के लिए बहां हैं और कुछ दिन पहले श्रेयस अय्यर भी यहां नजर आए थे। लेकिन सभी की निगाहें मुख्य रुप से भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर हैं, जो हर्निया सर्जरी के बाद अब नेट्स में बल्लेबाजी शुरू कर चुके हैं। ऐसे में अनुमान यह लगाया जा रहा है कि बह एशिया कप के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
भारत का आगामी 6 महीनों का व्हाइट-बॉल शेड्यूल बेहद व्यस्त है। 9 सितंबर से 28 सितंबर तक एशिया कप के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, फिर नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका और जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। इसके बाद फरवरी 2026 में ICC T20 वर्ल्ड कप होगा, जहां पहली बार कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव भारत की अगुवाई करेंगे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreरिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 19 या 20 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर सकती है, लेकिन उससे पहले CoE की स्पोर्ट्स साइंस टीम को सभी खिलाड़ियों की मेडिकल रिपोर्ट देनी होगी।
You may also like
सुपर डांसर-5 में आध्याश्री का कमाल, चैलेंज पूरा करने पर रेमो डिसूजा ने चूमे पैर
शिवराज सिंह चौहान ने निकाली तिरंगा यात्रा, स्वदेशी उत्पाद अपनाने पर दिया जोर
ग़ज़ा में युद्धविराम को लेकर इसराइली पीएम नेतन्याहू ने क्या संकेत दिए हैं?
खाटूश्याम से लौटते समय 11 श्रद्धालुओं की मौत
क्या है रजनीकांत की नई फिल्म 'कुली' में खास? जानें रिलीज़ से पहले की बातें!