Next Story
Newszop

VIDEO: विकेट का जश्न बन गया मज़ेदार हादसा! इस गेदबाज का कोहनी वाला सेलिब्रेशन सीधे लगा Ayush Badoni को

Send Push
image

Abhishek Khandelwal Hits Ayush Badoni: दिल्ली प्रीमियर लीग(DPL) 2025 के एक मैच में विकेट का जश्न अचानक मज़ेदार मोमेंट में बदल गया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के गेंदबाज़ अभिषेक खंडेलवाल ने विकेट लेने के बाद जोश में सेलिब्रेट किया और उनकी कोहनी गलती से आयुष बडोनी के चेहरे से जा टकराई।

रविवार(17 अगस्त) कोदिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और पुरानी दिल्ली की टीमों के बीच खेलते समय एक ऐसा पल आया, जिसने दर्शकों के चेहरों पर पहले डर और फिर मुस्कान ला दी।

दरअसल, दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के तेज गेंदबाज़ अभिषेक खंडेलवाल ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़कर पुरानी दिल्ली 6s के बल्लेबाज़ आरुष मल्होत्रा को आउट किया। विकेट मिलने के बाद खंडेलवाल जोश में झूम उठे और अपने साथियों के साथ सेलिब्रेशन करने लगे। इसी दौरान उनकी कोहनी गलती से टीममेट और टीम के कप्तान आयुष बडोनी के चेहरे पर जा लगी।

VIDEO:

View this post on Instagram

A post shared by Delhi Premier League T20 (delhipremierleaguet20)

कुछ पल के लिए मैदान पर सबको लगा कि कहीं आयुष को चोट न लगी हो, लेकिन बडोनी ने तुरंत इशारा किया कि सब ठीक है। दोनों खिलाड़ियों ने हंसते हुए इस मज़ेदार हादसे को पीछे छोड़ दिया और खेल उसी जोश के साथ आगे बढ़ा।

ऐसे पल याद दिलाते हैं कि क्रिकेट सिर्फ प्रतिस्पर्धा ही नहीं बल्कि जज़्बात और जुनून का खेल है। कभी-कभी जश्न के बीच होने वाली ऐसी मज़ेदार घटनाएं फैंस को लंबे वक्त तक याद रहती हैं।

मैच की बात करें तो पुरानी दिल्ली 6s ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी अनमोल शर्मा की(58 रन 37 गेंदें) और अंत में विजन पांचाल की(31 रन 18 गेंदें) की पारी से निर्धारित 20 ओवरों में 184 रन बनाए। जवाब में पुरानी दिल्ली केवल 138 रन ही बना पाई और 46 रन से यह मुकाबला हार गई। एकांश दोवल(63 रन) के अलाबा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टीक सका।

Also Read: LIVE Cricket Score

दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के लिए इस मैच में सुमित कुमार बेनिवाल ने 5 और भिषेक खंडेलवाल ने 4 विकेट झटके, जिसके चलते पुरानी दिल्ली 6s 185 रन के लक्ष्य का पिछा करते हुए मात्र 138 रन ही बना पाई।

Loving Newspoint? Download the app now