अगली ख़बर
Newszop

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर,पाकिस्तान ODI और T20I सीरीज से बाहर हो सकता है धाकड़ खिलाड़ी

Send Push
image

Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग सकता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे (Gerald Coetzee) शनिवार (11 अक्टूबर) को नामीबिया के खिलाफ हुए एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में उनके खेलने को लेकर संशय है। कोएत्जे की छाती की मांसपेशी में खिंचाव आया है, जिसके चलते वह मुकाबले में 1.3 ओवर (जिसमें 13 गेंद डाली क्योंकि 4 वाइड थी) के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।

इसके बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने पुष्टि की है कि वह मैच में आगे नहीं खेलेंगे और घर लौटने पर उनका विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा।

कोएत्जे पिछले कुछ समय में काफी चोटिल रहे हैं। ग्रोइन में चोट के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे उन्होंने उन्होंने जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से टीम में वापसी की थी। उसके बाद वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ साउथ अफ्रीका ए के लिए खेले औऱ फिर उन्हें पाकिस्तान दौरे के लिए टी-20 इंटरनेशनल और वनडे टीम में जगह मिली। पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के बाद अक्टूबर के अंत में साउथ अफ्रीका को उसके खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज खेलनी है।

वह हाल में चोटिल होने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हैं। इससे पहले 19 साल के तेज गेंदबाज क्वेना माफाका भी हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन के कारण नामीबिया के खिलाफ मैच और पाकिस्तान दौरे से बाहर हो गए। उन्हें यह चोट पिछले सप्ताहांत एक घरेलू फर्स्ट क्लास मैच के दौरान लगी थी।

इन झटकों के बाद भी साउथ अफ्रीका के पास मजबूत तेज गेंदबाजी अटैक है। नांद्रे बर्गर औऱ लिजाड विलियम्स टीम में, जो चोट से ठीक होकर टीम में लौटे हैं।कागिसो रबाडा, मार्को यान्से, कॉर्बिन बॉश और वियान मुल्डर पाकिस्तान में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ हैं। लुंगी एंगिडी लिमिटेड ओवर के मुकाबलों में खेलेंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को नामीबिया से 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह पहली बार है जब नामीबिया ने इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका को मात दी है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें