Next Story
Newszop

'उनको डर है मैं मुंह ना खोल दूं', धनश्री वर्मा ने चहल को चीट करने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Send Push
image

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता आधिकारिक रूप से तलाक के साथ खत्म हो गया है। शादी टूटने के बाद लंबे समय तक इस जोड़े के बारे में अफवाहें फैलती रहीं। कभी कहा गया कि उनके बीच बेवफाई की वजह से दूरी आई, तो कभी येचर्चा रही कि धनश्री ने गुजारा भत्ता के रूप में बड़ी रकम मांगी।

फिलहाल धनश्री रियलिटी शो राइज़ एंड फ़ॉल में हिस्सा ले रही हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में उन्होंने अपने अलगाव से जुड़ी अफवाहों और अपने निजी संघर्षों पर खुलकर बात की। शो के दौरान वोअरबाज़ पटेल से बातचीत कर रही थीं औरजब तलाक का मुद्दा सामने आया तोउन्होंने साफ कहा कि उनके तलाक को लेकर फैलाई जा रही बातें बेबुनियाद हैं।

धनश्री ने कहा, ये सब जो तलाक की बातें चल रही हैं, वो बिल्कुल मनगढ़ंत हैं। मैंने उस अध्याय को पीछे छोड़ दिया है। बाहर लोग हमेशा नई कहानियां बनाते रहेंगे, लेकिन असली सच वही है जो आप अंदर से महसूस करते हैं। मुझे भी हर वक्त खुद को समझाना पड़ा है।rdquo;

बातचीत के दौरान अरबाज़ ने इशारा किया कि उन्हें पता है चहल इस समय किसके साथ हैं, संभवतः उनका इशारा आरजे महवाश की ओर था। हालांकि धनश्री ने इस विषय पर चुप्पी साध ली और कुछ नहीं कहा। जब उनसे उन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि उन्होंने चहल को धोखा दिया, तो उन्होंने सख्त लहजे में कहा, लोग फालतू बातें फैलाते हैं। उन्हें डर है कि अगर मैंने सच बोलना शुरू कर दिया तो सब कुछ खुलकर सामने आ जाएगा। मैं हर बात कह दूंगी तो ये शो छोटा पड़ जाएगा।rdquo;

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि धनश्री और चहल की मुलाकात 2020 में हुई थी। जल्द ही दोनों ने शादी कर ली, लेकिन 2023 से ही उनके रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं। आखिरकार, फरवरी 2025 में येरिश्ता कानूनी रूप से टूट गया।

Loving Newspoint? Download the app now