चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास शुक्रवार (25 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
जडेजा अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। जडेजा ने अभी तक चेन्नई के लिए खेलते हुए 167 पारियों में 28.21 की औसत से 138 विकेट लिए हैं।
फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है, जिन्होंने चेन्नई के लिए 113 पारियों में 140 विकेट हासिल किए हैं।
इसके अलावा वह वह टी-20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने 150 विकेट पूरे कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें तीन विकेट दरकार है।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट
ड्वेन ब्रावो- 140 विकेट
रविंद्र जडेजा- 138 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 95 विकेट
दीपक चाहर- 76 विकेट
एल्बी मोर्केल- 76 विकेट
You may also like
केंद्र का हलफनामा वक्फ कानून में संशोधनों को उचित ठहराने की कोशिश : अधिवक्ता प्रदीप यादव
हत्या के विरोध में उतरी स्वास्थ्यकर्मी, सीबीआई जांच की मांग
टाटा स्टील ने 120 मेधावी छात्रों को दिया ज्योति फेलोशिप
सचिव ने सिविल सर्जन से कर्मियों की कमी दूर करने का दिया निर्देश
कुख्यात चोर अजमेर उर्फ कालिया गिरफ्तार