Imran Tahir Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 9वां मुकाबला शनिवार, 23 अगस्त को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स (Antigua and Barbuda Falcons) और गुयाना अमेज़न वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था जहां 46 साल के स्पिन गेंदबाज़ इमरान ताहिर ने अपनी कमाल की गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 46 साल के इमरान ताहिर ने गुयाना अमेज़न वारियर्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के 5 विकेट झटके। उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (08), इमाद वसीम (00), शमर स्प्रिंगर (03), उसामा मीर (01), और ओबेड मैकॉय (00) का विकेट चटकाया।
गौरतलब है कि इसी के साथ अब इमरान ताहिर टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल चटकाने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में पांच बार ये कारनामा करते हुए इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा, शाकिब अल हसन, भुवनेश्वर कुमार और शाहीन अफरीदी की बराबरी कर लीहै। इन सभी ने भी टी20 क्रिकेट में पांच बार 5 विकेट हॉल चटकाए हैं। बता दें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर डेविड वीजे हैं, जिनके नाम टी20 में 7 पांच विकेट हॉल दर्ज हैं।
टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़
डेविड वीज़े - 07
लसिथ मलिंगा - 05
शाकिब अल हसन - 05
भुवनेश्वर कुमार - 05
शाहीन शाह अफरीदी - 05
इमरान ताहिर - 05
इमरान ताहिर ये कारनामा करने वाले बने दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
ये भी जान लीजिए कि इमरान ताहिर अब टी20 फॉर्मेट के किसी एक मैच में पांच विकेट हॉल चटकाने वाले दूसरे नंबर के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 46 साल और 148 दिन की उम्र में ये कारनामा करते हुए ये रिकॉर्ड बनायाहै। बता दें कि इससे पहले भी इमरान ताहिर ही इसरिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे, तब उन्होंने 44 साल और 323 दिन की उम्र में ये कारनामा कियाथा। हालांकि इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर Cook Islands के खिलाड़ी Tomakanute Ritawa का नाम दर्ज हैं जिन्होंने 46 साल और 299 दिन की उम्र में पांच विकेट हॉल चटकाया था।
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: LIVE Cricket ScoreCPL के 9वें मुकाबले में गुयाना अमेज़न वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने शाई होप (82) और शिमरोन हेटमायर (65*)की पारियों के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 211 रन बनाए। इसके जवाब में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी एक लंबी पारी नहीं कर सका जिसके कारण वो 15.2 ओवर में सिर्फ 128 रन बनाकर ऑलआउट हुए। इस तरह गुयाना की टीम ने ये मुकाबला 83 रनों के बड़े अंतर से जीता।
You may also like
26 KMPL माइलेज और 6 एयरबैग्स के साथ आ रही नई MPV, फैमिली के लिए होगी परफेक्ट
विराट, रोहित और धोनी से IPL में बैट क्यों मांगते हैं Rinku Singh? सबसे बड़ी वज़ह का खुद रिंकू ने किया खुलासा
Swift vs Nios: 2025 का अल्टीमेट कंपेरिजन, जानें किसे खरीदना होगा फायदेमंद!
गाजियाबाद के हज हाउस में अब गूंजेगी 'शहनाई'... 52 करोड़ की लागत से निर्माण, जर्जर हुई स्थिति तो ये निर्णय
पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे दानिश के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही रद्द