Next Story
Newszop

21 रन के अंदर 6 विकेट लेकर जीती टीम इंडिया, स्नेह के पंच से वनडे ट्राई सीरीज मैच में पस्त हुई साउथ अफ्रीका

Send Push
India Women vs South Africa Women ODI Match Report: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (29 अप्रैल) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए वनडे ट्राई सीरीज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 15 रन से हरा दिया। भारत की यह सीरीज में लगातार दूसरी जीत है।  देखें पूरा स्कोरकार्ड लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही औऱ तज़मिन ब्रिट्स ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर 140 रन की साझेदारी की। तजमिन ने शानदार शतक जड़ते हुए 107 गेंदों में 13 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेली। वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गई थी और 48वें ओवर में दोबारा बल्लेबाजी करने उतरीं, लेकिन पहली गेंद पर ही आउट हो गई।  उनके अलावा वोल्वार्ड्ट ने 43 रन और एनेरी डर्कसेन ने 30 रन का योगदान दिया। जिसके चलते साउथ अफ्रीका 49.2 ओवर में 261 रनों पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 21 रन के अंदर गंवा दिए।  भारत के लिए गेंदबाजी मे स्नेह राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, इसके अलावा दीप्ति शर्मा, नल्लापुरेड्डी चरणी औऱ अरुंधति रेड्डी ने 1-1 विकेट हासिल किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद भारतीय टीम ने 6 विकेट ते नुकसान पर 276 रन बनाए। प्रतिका रावल ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। रावल ने लगातार पांचवां पचास प्लस स्कोर बनाते हुए 91 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने महिला वनडे में सबसे तेज 500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।  वहीं मंधाना ने 54 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 गेंदों में 41 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 48 गेंदों में नाबाद 41 रन की पारी खेली।  Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका की टीम के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा के लिए 2 विकेट, एनेरी डर्कसेन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास और अयाबोंगा खाका ने 1-1 विकेट हासिल किया।  
Loving Newspoint? Download the app now