दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस, IPL 2025 का 60वां मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के पास के टी20 रिकॉर्ड को तोड़ने का बेहतरीन मौका होगा। वह आज सबसे तेज टी20 में 8000 रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं। राहुल कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 33 रन दूर है।
हालांकि अगर आज वह इस आंकड़े को हासिल करने में कामयाब रहते हैं तो भी वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को इस लिस्ट में नहीं पछाड़ पाएंगे। हम आपको बताते हैं कि टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं।
विराट कोहली ने साल 2019 में किया था ये कारनामाविराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 243 पारियों में 8000 रन का आंकड़ा छुआ था। यह कारनामा उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2019 में किया था। पिछले 6 साल इस रिकॉर्ड पर राज करने के बाद अब कोहली के इस रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, केएल राहुल अब उनसे ज्यादा दूर नहीं रह गए हैं।
केएल राहुल के नाम टी20 क्रिकेट में 7967 रन दर्ज हैं, यह सभी रन उन्होंने 223 पारियों में 42.15 की औसत और 136.14 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं। राहुल 8 हजार रन पूरा करने से मात्र 33 रन दूर हैं। आज वह इस आंकड़े को हासिल कर सबसे तेज 8000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में केएल राहुल को ओपनर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस सीजन राहुल ने दिल्ली के लिए कई पोजिशन पर बल्लेबाजी की है। वह एक बार पारी का आगाज कर चुके हैं, वहीं नंबर-3 पर दो बार और नंबर-4 पर सात बार बैटिंग कर चुके हैं। इस मैच में वह ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
You may also like
इटैलियन इंटरनेशनल: पाओलिनी ने गॉफ को हराकर ऐतिहासिक रोम खिताब जीता
अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी ने मिथुन चक्रवर्ती को जारी किया कारण बताओ नोटिस
IPL 2025: LSG vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में दिशा मदान का शानदार डेब्यू
हरियाणा में मौसम परिवर्तन से किसानों की चिंता बढ़ी