भारतीय क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। शुभमन गिल इस समय टीम इंडिया के कप्तान हैं, और रोहित शर्मा व विराट कोहली बतौर सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आए हैं।
हालांकि, वनडे सीरीज का पहला मैच, जो पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था, रोहित-कोहली के लिए कुछ खास नहीं रहा था। वर्षा प्रभावित मैच में मेजबान टीम ने भारत को 7 विकेट से हराया था। मुकाबले में रोहित-कोहली का निजी प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। रोहित 8 तो कोहली 8 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे।
ऐसे में 23 अक्टूबर, गुरूवार को एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम वापसी करना चाहेगी, और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी। दूसरी ओर, इस दूसरे वनडे मैच के शुरू होने से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए हैं। इसको लेकर रो-को की एक फोटो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो पर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले रोहित-कोहली ने किया खास अभ्यासबल्ले से वापसी करना चाहेंगे रोहित-कोहलीFRAME OF THE DAY 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2025
- Virat Kohli, Rohit Sharma, Shubman Gill in the Practice session. [📸: Sandipan Banerjee] pic.twitter.com/EqO60rdnkt
गौरतलब है कि इस साल चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के बाद से, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में दोनों के ऊपर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होगा।
हालांकि, पिछले एक दशक में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की दिल और धड़कन कहे जाने वाले रोहित-कोहली के लिए फाॅर्म, महज एक शब्द है। दोनों कितने बड़े मैच विनर है, पूरी दुनिया इससे भली-भांति परिचित है। देखने लायक बात होगी कि एडिलेड वनडे में रोहित-कोहली का बल्ला कैसा प्रदर्शन करता है?
You may also like
EMRS Vacancy 2025: एकलव्य स्कूलों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 7267 पदों पर भर्ती, कल है आवेदन की आखिरी तारीख
आज का मेष राशिफल,22 अक्टूबर 2025 : चंद्र बुध युति से मिलेगा लाभ, जानें दिन कैसा बीतेगा
गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध परंपरा दहकती ज्वाला के साथ हुई जीवंत
'हैलो! सभी सुनो, मेरी पत्नी मुझे परेशान करती है…', वीडियो बनाकर ट्रेन के आगे कूद गया शख्स, 5 महीने पहले हुई थी शादी
Sports News- पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान धोनी ने खेले हैं इतने इंटरनेशनल मैच, जानिए पूरी डिटेल्स